मुरादाबाद : ई-बसों में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर होगी कार्रवाई
मुरादाबाद, अमृत विचार। वातानुकूलित ई-बसों में बिना टिकट यात्रियों के लिए अब खतरे की घंटी है। मंडलायुक्त की नाराजगी और आदेश के बाद अब ई-बसों में बिना टिकट यात्रा कर राजस्व को चूना लगाने वाले यात्रियों पर शिकंजा कसा जाएगा। वहीं इसमें मिलीभगत करने वाले परिचालक और चालक भी कार्रवाई के दायरे में आएंगे। स्मार्ट …
मुरादाबाद, अमृत विचार। वातानुकूलित ई-बसों में बिना टिकट यात्रियों के लिए अब खतरे की घंटी है। मंडलायुक्त की नाराजगी और आदेश के बाद अब ई-बसों में बिना टिकट यात्रा कर राजस्व को चूना लगाने वाले यात्रियों पर शिकंजा कसा जाएगा। वहीं इसमें मिलीभगत करने वाले परिचालक और चालक भी कार्रवाई के दायरे में आएंगे।
स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहर की सड़कों पर कम पैसे में वातानुकूलित ई-बसों में बिना टिकट यात्रा करने वालों की अब खैर नहीं है। इन पर शिकंजा कसने के लिए विभागों ने मिलकर संयुक्त टीम बना ली है। अब यह टीमें इन ई-बसों में औचक जांच कर ऐसे यात्रियों की धर-पकड़ कर उन पर कार्रवाई करेंगी। ऐसी शिकायतों पर गंभीरता दिखाते हुए मंडलायुक्त ने सड़क परिवहन, पुलिस और नगर निगम के अधिकारियों से कदम उठाने का आदेश दिया था।
इसके क्रम में बुधवार को सड़क परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक एम परवेज ने स्मार्ट सिटी मिशन के सीईओ व नगर आयुक्त संजय चौहान से मुलाकात की। पीलीकोठी स्थित शिविर कार्यालय में चली बैठक में तय हुआ कि ऐसे यात्रियों पर संयुक्त टीम कार्रवाई करें। सड़क परिवहन निगम, यातायात पुलिस और नगर निगम की टीम मिलकर इसकी जांच करेगी। बिना टिकट यात्रियों के साथ ही इस मिलीभगत में शामिल ई बसों के चालक-परिचालाक पर भी नकेल कसी जाएगी।
नगर आयुक्त ने अभियान के दौरान सतर्कता बरतने का भी सुझाव दिया। कहा कि शांति और सहयोगात्मक रवैये के साथ जांच हो, इसके नाम पर भय का माहौल न बने, यह ध्यान में रखना होगा। बैठक में आरएम रोडवेज के अलावा एआरएम फाइनेंस बीएल मिश्रा, स्मार्ट सिटी मिशन के नोडल अधिकारी टीएन मिश्र, अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह, अतुल कुमार, सहायक नगर आयुक्त दीपशिखा पांडेय आदि की मौजूदगी रही।
शहर में चल रही हैं 15 ई-बसें
आमजन को सस्ती और वातानुकूलित बसों में शहर और आसपास के क्षेत्रों में सुविधाजनक यात्रा के लिए स्मार्ट सिटी मिशन के तहत ई बसों का संचालन किया जा रहा है। इसमें दो रूट पर इस समय 15 बसें परिवहन निगम के चालक, परिचालक संचालित कर रहे हैं। इस परियोजना में कुल 25 ई-बसें संचालित होनी हैं। 10 बसें और आनी हैं। ई-बसों के लिए लाकड़ी में चार्जिंग स्टेशन बना है।
ये भी पढ़ें:- Queen Elizabeth II: महारानी का ताबूत पहुंचा लंदन, अंत्येष्टि में पांच दिन बाकी
