कानपुर: नाबालिगों को हवालात में बंद करने के मामले में दो दरोगा व एक सिपाही निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर,अमृत विचार। दो नाबलिगों को हवालात में डालने पर बिधनू थाने में तैनात दो दरोगा और एक सिपाही को एसपी आउटर ने निलंबित कर दिया। आरोप है कि एक गाड़ियों की धुलाई करने वाले को वसूली का विरोध करने पर पीटा था। जिसके बाद एसपी आउटर से शिकायत करने पर उसे फिर से पीटा यहीं …

कानपुर,अमृत विचार। दो नाबलिगों को हवालात में डालने पर बिधनू थाने में तैनात दो दरोगा और एक सिपाही को एसपी आउटर ने निलंबित कर दिया। आरोप है कि एक गाड़ियों की धुलाई करने वाले को वसूली का विरोध करने पर पीटा था। जिसके बाद एसपी आउटर से शिकायत करने पर उसे फिर से पीटा यहीं नहीं उसके नाबालिग बच्चों को हवालात में डाल दिया था। आरोप सही पाए जाने पर एसपी आउटर तेज स्वरूप सिंह ने कार्रवाई की है।

बिधनू के कठेरुआ गांव निवासी महेंद्र कुशवाह ने बताया कि उनका हाईवे पर गाड़ियों का धुलाई केंद्र हैं। 9 सितंबर की रात खड़ेसर चौकी में तैनात दरोगा सौरभ कुमार और सिपाही प्रवीण कुमार धुलाई सेंटर को अवैध बताकर वसूली मांगी। जिसका विरोध करने पर दोनों ने महेंद्र को जमकर पीटा। इसकी शिकायत जब महेंद्र ने सोमवार को एसपी आउटर तेजस्वरूप सिंह से की तो गुस्साए दरोगा सौरभ, अनूप कुमार और कांस्टेबल प्रवीण मंगलवार रात महेंद्र के घर पहुंचे और फिर से मारा।

पिता को बचाने दौड़े नाबालिग बेटों 15 साल के विशाल और 13 साल के मोहित दौड़े तो दोनों बेटों को भी पुलिस कर्मियों ने दम भर पीटा। इसके बाद अपनी गाड़ी में डालकर थाने ले आए और हवालात में बंद कर दिया। इसका ग्रामीणों ने विरोध भी किया। एसपी आउटर द्वारा बैठाई गई जांच पर थाना प्रभारी योगेश कुमार सिंह ने पूरी रिपोर्ट एसपी आउटर को भेज दी। रिपोर्ट के आधार पर एसपी आउटर ने बुधवार को तीनों को निलंबित कर दिया और मामले की जांच सीओ लाइन सुभाष दुबे को दी गई है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: 12.66 लाख के गबन के मामले में लेखाकार निलंबित, जानें पूरा मामला

संबंधित समाचार