अमेठी: बारिश ने खोल दी व्यवस्था की पोल, जलभराव से लोग हुए परेशान
मुसाफिरखाना/अमेठी। नगर पंचायत प्रशासन का साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर किया जा रहा दावा फिलहाल धरातल पर नहीं दिख रहा। कस्बे की अधिकांश नालियां चोक होने के चलते बुधवार को दोपहर में हुई तेज बारिश ने व्यवस्था की कलई खोल दी। जबकि जलभराव के चलते कस्बे में जगह-जगह जलभराव होने से आमजन को खासा दिक्कतें आयीं। …
मुसाफिरखाना/अमेठी। नगर पंचायत प्रशासन का साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर किया जा रहा दावा फिलहाल धरातल पर नहीं दिख रहा। कस्बे की अधिकांश नालियां चोक होने के चलते बुधवार को दोपहर में हुई तेज बारिश ने व्यवस्था की कलई खोल दी। जबकि जलभराव के चलते कस्बे में जगह-जगह जलभराव होने से आमजन को खासा दिक्कतें आयीं।
बावजूद इसके जिम्मेदार एक दूसरे पर दोषारोपण करते नजर आए। बुधवार को दोपहर बाद हुई तेज बारिश में सब्जी मंडी गली, जानकी मंदिर गेट, तहसील गेट गली, वन विभाग गेट, रेलवे स्टेशन गली, बीआरसी गेट, बस स्टैंड गेट जलभराव के चलते डूबे रहे। तहसील गेट पर दो फिट तक पानी भरने से फरियादी व तहसील कर्मियों का आवागमन घंटों बाधित रहा।
तहसील मार्ग से तहसीलदार संगीता पांडेय का सरकारी वाहन भी जलभराव के बीच फंसा दिखा। कामोवेश यही हाल विकास खंड मुख्यालय व वन विभाग गेट, राजकीय पशुचिकित्सालय मार्ग, बीआरसी गेट मार्ग भी जलभराव की चपेट में रहे। इस बाबत ईओ विनय कुमार अवस्थी ने बताया कि नालियों की सफाई के निर्देश दिए गए हैं। जलभराव की समस्या जल्द दूर होगी।
यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: नगर पंचायत प्रशासन ने कसी कमर, बड़े स्तर पर चल रहा साफ-सफाई अभियान, जानें वजह…
