बहराइच: युवक ने तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर डाली फोटो, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच, अमृत विचार। जिले के बनकुरी गांव निवासी एक युवक ने तमंचा के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालकर दहशत फैलाने की कोशिश की है। अभी पुलिस मामले में अंजान बनी हुई है। जिले के विभिन्न गांवों में निवास करने वाले लोग अवैध तमंचा के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालकर दहशत फैलाने का काम …

बहराइच, अमृत विचार। जिले के बनकुरी गांव निवासी एक युवक ने तमंचा के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालकर दहशत फैलाने की कोशिश की है। अभी पुलिस मामले में अंजान बनी हुई है।

जिले के विभिन्न गांवों में निवास करने वाले लोग अवैध तमंचा के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालकर दहशत फैलाने का काम कर रहे हैं। लेकिन इन लोगों के पास अवैध तमंचा कहां से आ रहा है, यह पहेली बनी हुई है।

बुधवार को रूपईडीहा थाना क्षेत्र के ग्राम बनकुरी निवासी एक युवक ने अपने सोशल अकाउंट पर अवैध तमंचा के साथ फोटो डाल दी। इसकी जानकारी जब ने लोगों को हुई तो सभी ने पुलिस को मामले से अवगत कराया।

ग्रामीणों के मुताबिक युवक के पिता पर भी कई मुकदमे दर्ज हैं। ऐसे में इन सभी के पास अवैध असलहा कहां से आ रहे हैं, यह पुलिस के लिए भी पहेली बनी हुई है। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अब पता चला है। आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें –भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भाजपा जितनी टिप्‍पणी करेगी, उतनी ही कीमत चुकाएगी: गहलोत

संबंधित समाचार