नीतीश जी! कृपया करके दिल्ली में सुशासन बाबू का स्वांग करना बंद कीजिए: रविशंकर प्रसाद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। बिहार की पटना साहिब लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने बेगुसराय फायरिंग मामले में बिहार के सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश जी, कृपया करके दिल्ली में सुशासन बाबू का स्वांग करना बंद कीजिए। पहले अपना घर संभालिए। रविशंकर …

नई दिल्ली। बिहार की पटना साहिब लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने बेगुसराय फायरिंग मामले में बिहार के सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश जी, कृपया करके दिल्ली में सुशासन बाबू का स्वांग करना बंद कीजिए। पहले अपना घर संभालिए।

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कृपया करके बिहार को संभालने की कोशिश कीजिए। हालांकि, आप दिल्ली में लोगों से मिल करके गए, वामपंथ और राहुल जी के बीच तकरार शुरू हो गई। नीतीश बाबू आपके मंत्री कह रहे हैं जो आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष के पुत्र भी हैं कि मेरी सरकार चोरों की है और मैं उसका सरगना हूं। कमाल है…सुशासन बाबू आपको नये मित्रों के साथ क्या क्या पदवी मिल रही है। और आप कुछ कर पाने की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं।

ममता बनर्जी पर निशाना साधा
वहीं, रविशंकर प्रसाद ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा कि ममता जी आपने मां, माटी, मानुष की बात की थी। अगर उसका स्वरूप ऐसा है तो उसके खिलाफ प्रोटेस्ट क्यों नहीं होना चाहिए? और प्रोटेस्ट करने आएंगे तो आप पिटाई कराएंगी। ममता जी बंगाल की सरहद के बाहर लोकतंत्र को बचाने की बात करती हैं और बंगाल के अंदर लोकतांत्रिक अधिकारों के हनन में सारी सरहदें पार कर दी है।

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बंगाल में कल अत्याचार और राजनीतिक आंतरिक हनन की प्रकाष्ठा हो गई। बंगाल बौद्धिक परंपरा, सांस्कृतिक परंपरा एक बहुत बड़ा प्रदेश रहा है। लेकिन ममता जी की अगुवाई में कानून विहीन दिवालिया प्रदेश बन गया है। ममता जी आपसे सवाल है कि अगर आपका प्रदेश भ्रष्टाचार की प्रकाष्ठा पार कर रहा है तो इसके खिलाफ प्रदर्शन क्यों नहीं होना चाहिए। अगर प्रदर्शन करते हैं तो आप पिटाई और रास्ते बंद करवा देती हैं। हमारी महिला नेत्रियों को कल जिस प्रकार बंगाल में पीटा गया और हमारे नेताओं, विधायकों के साथ क्या-क्या किया गया ये सबको पता है।

ये भी पढ़ें : बिहार में अंधाधुंध फायरिंग से एक की मौत, 9 घायल, 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड, अब तक बदमाशों का सुराग नहीं

ये भी पढ़ें : नाबन्ना चलो अभियान: बंगाल में आज भारी बवाल..ममता के खिलाफ BJP का हिंसक हल्ला बोल, पुलिस की गाड़ी जलाई, जमकर पथराव

संबंधित समाचार