बरेली: जिला अस्पताल में बच्चा चोरी की सूचना से मचा हड़कंप, पुलिस ने की छानबीन बताया अफवाह

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली,अमृत विचार। इन दिनों पूरे उत्तर प्रदेश में बच्चा चोरी की घटना की सूचना से हडकंप मचा हुआ है। आज बरेली जनपद के जिला अस्पताल में भी बच्चा चोरी की घटना की सूचना से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहां मौजूद लोगों से पूछताछ में पता चला …

बरेली,अमृत विचार। इन दिनों पूरे उत्तर प्रदेश में बच्चा चोरी की घटना की सूचना से हडकंप मचा हुआ है। आज बरेली जनपद के जिला अस्पताल में भी बच्चा चोरी की घटना की सूचना से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहां मौजूद लोगों से पूछताछ में पता चला एक मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला चार दिन से जिला अस्पताल में चक्कर काट रही थी। आज उसने अपना बच्चा चोरी होने की बात कह हंगामा शुरू कर दिया।

जिला अस्पताल में बुधवार को उस समय हंगामा मच गया जब एक महिला अपना बेटा चोरी होने की बात कहकर शोर मचाने लगी। लोगों ने समझा महिला का बच्चा चोरी हो गया है। कुछ ही देर में वहां लोगों की भीड़ लग गई।पुलिस जांच पड़ताल कर चली गई। वहीं पुलिस ने अस्पताल में मौजूद लोंगो को विश्वास दिलाया कि यहां ऐसी कोई घटना नहीं घटित हुई है। जिस महिला ने यह अफवाह फैलाई है मानसिक रूप से अस्वस्थ है।

यह भी पढ़ें:-बरेली: दशहरा रामलीला धार्मिक सेवा समिति की मेला ग्राउंड की मांग, दिया ज्ञापन

 

संबंधित समाचार