जूही चावला की वेबसीरीज हश हश का ट्रेलर रिलीज, 22 सितम्बर को प्राइम वीडियो पर होगी स्ट्रीम
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला की वेबसीरीज हश हश का ट्रेलर रिलीज हो गया है। प्राइम वीडियो की वेब सीरीज हश हश से जूही चावला ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू करने जा रही हैं। यह वेब सीरीज 22 सितम्बर को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जा रही है। हश हश का निर्माण अबुन्दंतिया एंटरटेनमेंट ने किया …
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला की वेबसीरीज हश हश का ट्रेलर रिलीज हो गया है। प्राइम वीडियो की वेब सीरीज हश हश से जूही चावला ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू करने जा रही हैं। यह वेब सीरीज 22 सितम्बर को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जा रही है। हश हश का निर्माण अबुन्दंतिया एंटरटेनमेंट ने किया है।
हश हश की कहानी उन महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी मुकम्मल दिखने वाली जिंदगी उस वक्त एक्सपोज हो जाती है, जब एक अप्रत्याशित घटना उनके अतीत की परतों को उधेड़ देती है। इनकी जिंदगी में उथल-पुथल मच जाती है। इस क्रम में कहानी पितृसत्ता के खिलाफ बगावत की ओर बढ़ती है।
Secrets will spill. Lives will collide. Friendships will be tested.
Trailer out now! #HushHushOnPrime, Sep 22 @primevideoin @iam_juhi @sakpataudi @ShahanaGoswami @Kritika_Kamra@karishmak_tanna @AyeshaJhulka @vikramix #TanujaChandra#KopalNaithani @ashpandey @ShikhaaSharma03 pic.twitter.com/SdWDVEhT46— Abundantia (@Abundantia_Ent) September 13, 2022
हश हश में जूही चावला के अलावा आयशा जुल्का,सोहा अली खान, कृतिका कामरा, करिश्मा तन्ना और शहाना गोस्वामी भी अहम किरदारों में दिखेंगी। जूही चतुर्वेदी ने इस फिल्म के संवाद लिखे हैं। वहीं, कोपल नैथानी ने इस सीजन में दो एपिसोड्स का निर्देशन किया है। तनुजा चंद्रा शो की निर्देशक और क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं।
यह भी पढ़ें:-फिल्म अभिनेता अजय देवगन समेत तीन के खिलाफ जौनपुर में दर्ज हुआ मुकदमा, जानें वजह
