लखनऊ: महिला से दोस्ती कर बना रहा था शारीरिक संबंध का दबाव, विरोध पर रची साजिश

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार संवाददाता/लखनऊ। गुडंबा इलाके में रहने वाली विवाहिता से आरोपी किराना स्टोर संचालक दोस्ती की फिर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। पीड़िता ने विरोध जताया तो आरोपी ने सोशल मीडिया के माध्यम से बदनाम करने की योजना तैयार की। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की है। साथ ही मामले …

अमृत विचार संवाददाता/लखनऊ। गुडंबा इलाके में रहने वाली विवाहिता से आरोपी किराना स्टोर संचालक दोस्ती की फिर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। पीड़िता ने विरोध जताया तो आरोपी ने सोशल मीडिया के माध्यम से बदनाम करने की योजना तैयार की। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की है। साथ ही मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।

पुलिस के अनुसार, पीड़िता स्थानीय इलाके के कल्याणपुर पुरानी बस्ती में रहती है। घरेलू कार्य कर परिवार का भरण-पोषण करती है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वीरेंद्र कुमार निवासी आदर्शनगर कल्याणपुर गुंडबा की किराने की दुकान है। इस दौरान उसकी वीरेंद्र से दोस्ती हो गई। वह घर आने लगा तो पति से दोस्ती कर ली।

इस दौरान आरोपी से फोन, वाट्सएप व फेसबुक समेत सोशल साइट्स पर बातचीत होने लगी। इससे पीड़िता को आरोपी पर विश्वास हो गया। जिसके चलते आरोपी वीरेंद्र ने पर्सनल फोटो ले ली। साथ ही वायरल की धमकी देकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। पीड़िता ने इंकार किया तो आरोपी ने उसके नाम से फर्जी आइडी बना ली। इसके फोटो शेयर कर अभद्र टिप्पणियां की। इससे आहत पीड़िता ने स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-बरेली: धर्म छिपाकर दोस्ती…शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध…अब धर्म परिवर्तन का दवाब

संबंधित समाचार