बहराइच: एसडीएम ने कटान का निरीक्षण कर तलब की रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच, अमृत विचार। मंझारा तौकली गांव में हो रहे कटान का मंगलवार को एसडीएम ने निरीक्षण किया। उन्होंने लेखपालों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही पीड़ितों को मदद देने की बात कही। सभी पीड़ितों की रिपोर्ट तलब की। कैसरगंज के उप जिलाधिकारी महेश कुमार कैथल व तहसीलदार कैसरगंज ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का भ्रमण …

बहराइच, अमृत विचार। मंझारा तौकली गांव में हो रहे कटान का मंगलवार को एसडीएम ने निरीक्षण किया। उन्होंने लेखपालों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही पीड़ितों को मदद देने की बात कही। सभी पीड़ितों की रिपोर्ट तलब की।

कैसरगंज के उप जिलाधिकारी महेश कुमार कैथल व तहसीलदार कैसरगंज ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान जिन किसानों घर या खेत घाघरा में समाहित हो गए हैं। उनकी जानकारी हासिल की। उन्होंने पीड़ितों को मुआवजा देने के निर्देश दिया।

एसडीएम महेश कुमार कैथल ने बताया कि बाढ़ ग्रस्त इलाके में लोगों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। स्वास्थ्य संबंधी सारे विभागों को निर्देशित किया। उन्होंने मंझरा तौकली गांव के लोगों से वार्ता भी की।

यह भी पढ़ें –कानपुर में महंगे नहीं होंगे मकान और फ्लैट, सर्किल रेट न बढ़ाने का डीएम ने लिया फैसला

संबंधित समाचार