बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक के चुनाव को लेकर भाजपा कार्यालय पर हुई बैठक, बनाई गई ये रणनीति

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक के चुनाव को लेकर भाजपा कार्यालय पर बैठक हुई। जिसमें चुनाव के लिए वोट बनवाने की रणनीति बनाई गई। इसके साथ महानगर महामंत्री प्रत्तेश पांडे को संयोजक, बंटी ठाकुर को शहर विधानसभा चुनाव संयोजक, विष्णु शर्मा को कैंट विधानसभा संयोजक बनाया गया। सिविल लाइंस स्थित भाजपा कार्यालय पर मंगलवार …

बरेली, अमृत विचार बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक के चुनाव को लेकर भाजपा कार्यालय पर बैठक हुई। जिसमें चुनाव के लिए वोट बनवाने की रणनीति बनाई गई। इसके साथ महानगर महामंत्री प्रत्तेश पांडे को संयोजक, बंटी ठाकुर को शहर विधानसभा चुनाव संयोजक, विष्णु शर्मा को कैंट विधानसभा संयोजक बनाया गया।

सिविल लाइंस स्थित भाजपा कार्यालय पर मंगलवार को महानगर अध्यक्ष डॉ केएम अरोड़ा की अध्यक्षता में हुई बैठक में एमएलसी स्नातक जयपाल सिंह व्यस्त ने सभी से नए मतदाता बनाने के लिए कहा। कहा आप सभी के सहयोग से यह कार्य पूरा होगा। वोट बनाने में सभी की सक्रियता जरूरी है।

एमएलसी कुंवर महाराज सिंह ने कहा कि सभी कार्यकर्ता जिम्मेदारी से वोट बनाने का कार्य करें। महानगर अध्यक्ष डा. अरोड़ा ने कहा कि नगर निगम और स्नातक एमएलसी का चुनाव जल्द होने वाला है। इसकी सभी कार्यकर्ता रूपरेखा बनाकर कार्य करें। बैठक में मुख्य रूप से जिला संयोजक आदेश प्रताप सिंह, महामंत्री अधीर सक्सेना, प्रभु दयाल लोधी, डॉ तृप्ति गुप्ता, निकाय चुनाव संयोजक अरुण कश्यप, देवेंद्र जोशी, बंटी ठाकुर, विष्णु अग्रवाल, योगेंद्र शर्मा, सुधांशु सक्सेना, डॉ रामचंद्र मौर्य, शीतल गुलाटी, नीलम जेठा, जेपीएस पाल, कन्हैया राजपूत आदि मौजूद रहे।

मेयर के कार्यालय पर हुई पार्षदों की बैठक
मेयर डा. उमेश गौतम के कार्यालय पर पार्षदों के साथ बैठक हुई। जिसमें मेयर ने पार्षदों से स्नातक एमएलसी चुनाव में जी-जान से लगने के लिए कहा। बैठक में स्नातक एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, चित्रा मिश्रा, शालिनी जौहरी, उप सभापति महेश राजपूत, सतीश मम्मा, आरेंद्र अरोरा कुक्की, पूनम गौतम, अवनेश कुमार योगी, अतुल कपूर, राजकुमार गुप्ता आदि पार्षद मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: केंद्रीय विद्यालय प्रथम, जाट रेजिमेंट सेंटर में ‘बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट’ प्रदर्शनी

संबंधित समाचार