बरेली: केंद्रीय विद्यालय प्रथम, जाट रेजिमेंट सेंटर में ‘बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट’ प्रदर्शनी

बरेली: केंद्रीय विद्यालय प्रथम, जाट रेजिमेंट सेंटर में ‘बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट’ प्रदर्शनी

बरेली, अमृत विचार। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1, जाट रेजिमेंट सेंटर, बरेली के प्राथमिक विभाग में “बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट” की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य केएल किशोर ने फीता काटकर किया। प्राचार्य एवं अन्य वरिष्ठ शिक्षकों ने छात्रों की कलाकृतियों का निरीक्षण किया। छात्र-छात्राओं ने अपने अपने घरों में …

बरेली, अमृत विचार। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1, जाट रेजिमेंट सेंटर, बरेली के प्राथमिक विभाग में “बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट” की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य केएल किशोर ने फीता काटकर किया। प्राचार्य एवं अन्य वरिष्ठ शिक्षकों ने छात्रों की कलाकृतियों का निरीक्षण किया। छात्र-छात्राओं ने अपने अपने घरों में पड़ी हुई अप्रयोज्य वस्तुओं से बहुत ही सुंदर सुंदर आकृतियों का निर्माण किया।

प्रदर्शनी देखने वाले सभी लोगों ने बच्चो की रचनात्मकता की भूरी-भूरी प्रशंसा की। प्रधानाध्यापक एनपी सिंह गंगवार ने छात्रों के मानसिक, नैतिक एवं शारीरिक विकास की वचनबद्धता पर जोर दिया। सभी छात्रों ने भी अपने कक्षाध्यापको‍ं के साथ प्रदर्शनी का भृमण किया। प्रदर्शनी का आयोजन शिक्षिका कल्पना बिधुड़ी की देखरेख में किया गया।

उन्होंने बताया कि अभिभावकों, छात्रों एवं सभी शिक्षकों के सम्मिलित प्रयास से हम इस प्रदर्शनी को आयोजित करने में सफल हो पाए हैं। कार्यक्रम के अवसर पर हीरालाल, कृष्ण कुमार गंगवार, अदिति नेगी, धर्मेंद्र सिंह, अमित गर्ग, मोहित सिंह, इरम फातिमा, सुमन आर्या, ममता गुप्ता, बीना सिंह आदि सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ं- बरेली: चार्जिंग के दौरान फटी मोबाइल की बैटरी, पास में सो रही मासूम झुलसी, मौत

ताजा समाचार

डालर के मुकाबले रुपए की गिरती कीमत पर बोलीं प्रियंका गांधी- देश की जनता को जवाब दें प्रधानमंत्री
बदायूं: सड़क पार कर रहे दंपती को पार्सल ले जा रहे ट्रक ने मारी टक्कर, महिला की मौत
Kanpur: एसजीएसटी के उच्चाधिकारियों का सचल दल पर भरोसा हुआ कम, फैक्ट्रियों में लगे कैमरे, सीधे दफ्तर से होगी निगरानी
असम खनन त्रासदी: कोयला खदान में फंसे तीन और श्रमिकों के शव बरामद, जानें कैसे हुआ हादसा
बहराइच: कृषि विभाग की कार्रवाई से खाद विक्रेताओं में हड़कंप, टीम को देख भागा संचालक, लाइसेंस निलंबित
बरेली: अवैध मेडिकल स्टोर पर छापे से हड़कंप, ड्रग विभाग ने 50 हजार की दवाओं को किया सीज