जम्मू कश्मीर में राजस्थान के चार युवक 9.60 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार
रामबन/जम्मू। जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में मंगलवार को राजस्थान के चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 9.60 लाख रुपये बरामद किये गये। अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर जा रहे एक वाहन को पुलिस दल ने शाम करीब पांच बजे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोका और वाहन की तलाशी लेने पर …
रामबन/जम्मू। जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में मंगलवार को राजस्थान के चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 9.60 लाख रुपये बरामद किये गये। अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर जा रहे एक वाहन को पुलिस दल ने शाम करीब पांच बजे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोका और वाहन की तलाशी लेने पर राजस्थान के राधेश्याम के बैग से 9.60 लाख रुपये मिले।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान श्याम इस नकदी का स्रोत बताने में असमर्थ रहा, जिसके बाद यह रकम जब्त कर ली गयी। उनके अनुसार, इस संबंध में आयकर विभाग में शिकायत दर्ज कराई गयी है और उससे नकद के स्रोत एवं संबंधित कर देनदारी का पता लगाने को कहा गया है।
ये भी पढ़ें- भाजपा ने सरकार गिराने के लिए हमारे विधायकों को 20-25 करोड़ रुपये की पेशकश की: हरपाल सिंह चीमा
