हरदोई: एसपी की पहल पर सोशल मीडिया की गाइडलाइन से अवगत हुए पुलिस जवान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई। पुलिस जवानों को सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म का इस्तेमाल करने उन्हें कुछ शर्तों पर अमल करना होगा, जैसे बावर्दी किसी तरह की तस्वीर पोस्ट करना, किसी भी तरह की अश्लील बातों का होना, किसी भी राजनैतिक विचारधारा या दल की टीका-टिप्पणी न करना और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े या फिर अदालती किसी …

हरदोई। पुलिस जवानों को सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म का इस्तेमाल करने उन्हें कुछ शर्तों पर अमल करना होगा, जैसे बावर्दी किसी तरह की तस्वीर पोस्ट करना, किसी भी तरह की अश्लील बातों का होना, किसी भी राजनैतिक विचारधारा या दल की टीका-टिप्पणी न करना और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े या फिर अदालती किसी भी मामले से बचना शामिल हैं। एसपी राजेश द्विवेदी ने पुलिस जवानों खास कर नए जवानों के लिए सोशल मीडिया को ले कर गाइडलाइन जारी की है।

उन्होंने कहा कि नादानी या नासमझी में सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी पोस्ट डाली जाती है, जिससे पुलिस महकमें की जवाबदेही तय हो जाती है। एसपी श्री द्विवेदी ने कहा कि देखा गया है कि कुछ पुलिस के जवानों ने बावर्दी तस्वीरें पोस्ट की,जो कि पुलिस लॉ के खिलाफ है। वर्दी में किसी भी तरह का वीडियो या तस्वीर पोस्ट नही करनी है। किसी भी पोस्ट में अश्लील बातें या किसी से कोई ऐसी बात न की जाए जो किसी को ठेस पहुंचाए।

सर्विस रिवाल्वर या किसी दूसरे असलहे के साथ कोई तस्वीर पोस्ट न की जाए। किसी राजनैतिक विचारधारा या दल को ले कर कोई टीका-टिप्पणी नहीं होनी चाहिए। राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े किसी भी मामले या अदालत के किसी फैसले पर किसी भी तरह की टीका-टिप्पणी नहीं होनी चाहिए। एसपी ने कहना है कि सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर कोई ऐसी हरकत नहीं होनी चाहिए जो पुलिस लॉ के खिलाफ हो।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: घायलों के लिए मसीहा बने एसपी, भिजवाया अस्पताल

संबंधित समाचार