Road Safety World Series: अम्मा देख और यम्मा-यम्मा पर थिरके युवराज, सचिन ने भी दिया पूरा साथ

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर, अमृत विचार। शहर में क्रिकेट के दिग्गजों का जमावड़ा लगा हुआ है। कल यानी बुधवार को भारत लीजेंड्स और वेस्टइंडीज के बीच कड़ा मुकाबला होना है। इससे पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी मस्ती के मूड में दिखे। एक वीडियो सामने आया है जिसमें युवराज बॉलीवुड सांग अम्मा देख ओ देख तेरा मुंडा बिगड़ा जाए…, …

कानपुर, अमृत विचार। शहर में क्रिकेट के दिग्गजों का जमावड़ा लगा हुआ है। कल यानी बुधवार को भारत लीजेंड्स और वेस्टइंडीज के बीच कड़ा मुकाबला होना है। इससे पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी मस्ती के मूड में दिखे।

एक वीडियो सामने आया है जिसमें युवराज बॉलीवुड सांग अम्मा देख ओ देख तेरा मुंडा बिगड़ा जाए…, यम्मा-यम्मा और बड़े मियां तो बड़े मियां, छोटे मियां शुभानअल्ला… जैसे गानों पर थिरकते नजर आ रहे हैं। उनका साथ अन्य भारतीय खिलाड़ी भी देते नजर आए। सचिन तेंदुलकर भी इस बीच वीडियो बनाते दिख रहे हैं। वहीं सुरेश रैना और उनके साथी हाथ में माइक थामें गाना गाते रहे।

यह वीडिया कानपुर के होटल लैंडमार्क होटल का बताया रहा है। जहां टीम इंडिया समेत कई टीमों के खिलाड़ी रुके हुए हैं। युवी सबसे पहले सभी को डांस के लिए इनवाइट करते हैं। युवी कहते हैं मैदान में आइए। इसके बाद डांस शुरू कर देते हैं।

फरहीन ने कराया वर्कआउट

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में आठ टीम के दिग्गज खिलाड़ी आए हैं। होटल लैंडमार्क में इन खिलाड़ियों को फिटनेस ट्रेनिंग सेंटर में फरहीन अकरम वर्कआउट करा रही हैं। सचिन, शेन वाटसन, स्टुवर्ट बिन्नी, जोंटी, युवराज सिंह, इरफान पठान, डैरेन मैडी, मखाया निटनी, समेत तमाम पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर होटल में सुबह-शाम वर्कआउट ट्रेनर फरहीन करा रही हैं।

यह भी पढ़ें-Road Safety World Series: सचिन की सेना से भिड़ने कानपुर पहुंचे ब्रायन लारा, आज श्रीलंका से इंग्लैंड का मुकाबला

संबंधित समाचार