एंड टीवी पर आ रही है ‘दूसरी मां’, दिल को छू लेगी ये अनोखी कहानी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ, अमृत विचार। एंड टीवी अपने दर्शकों के लिए हमेशा कुछ अलग हटकर कहानियां और किरदार लेकर आता है। इसी कड़ी में अब आगामी 20 सितम्बर से एक नया शो ‘दूसरी मां’ दर्शकों के सामने होगा। जी स्टूडियो की तरफ से बनाये गए इस शो की कहानी एक सौतेली मां और उसके बेटे के बीच …

लखनऊ, अमृत विचार। एंड टीवी अपने दर्शकों के लिए हमेशा कुछ अलग हटकर कहानियां और किरदार लेकर आता है। इसी कड़ी में अब आगामी 20 सितम्बर से एक नया शो ‘दूसरी मां’ दर्शकों के सामने होगा। जी स्टूडियो की तरफ से बनाये गए इस शो की कहानी एक सौतेली मां और उसके बेटे के बीच बनी गयी है। चैनल का दावा है कि ये शो टीआरपी के मामले में आगे चल रहे कई शो को पछाड़ देगा। इस शो का प्रीमियर 20 सितंबर को होगा। और इसका प्रसारण सोमवार से शुक्रवार रोज रात 8 बजे एंड टीवी पर किया जाएगा।

शो के प्रमोशन के लिए मंगलवार को राजधानी आयी नेहा जोशी ने अमृत विचार के साथ ख़ास बातचीत की। उन्होंने बताया कि शो में उनके किरदार का नाम यशोदा है। जो अपने सौतेले बेटे से इतना प्यार करती है जैसा शायद ही कभी देखने को मिला हो। नेहा ने कहा कि मां के प्यार की कोई सीमा नहीं होती है , लेकिन ऐसे सौतेले बेटे के लिए जो उसके पति की नाजायज औलाद हो शो में यशोदा का प्यार दर्शक कभी भुला नहीं पाएंगे।

इस शो में कृष्णा का किरदार निभा रहे आयुध भानुशाली ने अमृत विचार से कहा कि वह अपने शो को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि सेट पर सभी उन्हें प्यार देते हैं और ऐसा ही प्यार वो दर्शकों से भी पाने कि उम्मीद रखते हैं। बातचीत के दौरान नेहा ने पूछने पर कहा कि हालाँकि वो मराठी हैं फिर भी इस कहानी के अनुसार उन्होंने उत्तर प्रदेश के तौरतरीकों को पूरी तरह अपनाने कि कोशिश की है। उन्होंने कहा कि रोल कि तैयारी के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है।

आपको बता दें कि इस शो के सह निर्माता इम्तियाज पंजाबी हैं। ‘दूसरी मां’ का ट्रेलर देखने के बाद दर्शक इस बात काअंदाजा लगा रहे हैं कि यह शो टीआरपी के मामले में कई शोज को टक्कर देने वाला है। इसका प्रीमियर 20 सितंबर को होगा और प्रसारण सोमवार से शुक्रवार को एंड टीवी पर रात 8 बजे से किया जाएगा।

यह भी पढ़ें –Sri Lanka crisis: श्रीलंका ने भारत से पाठ्यपुस्तकों की प्रिंटिंग के लिए मांगी मदद

संबंधित समाचार