बरेली: आसमान में दिखाई दी रहस्यमयी रोशनी की लाइन, लोग हुए हैरान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। सोमवार शाम को उस वक्त कौतूहल का माहौल बन गया, जब लोगों ने आसमान में एक अजीब तरीके की रोशनी की लाइन बनते देखी। शाम करीब 7:30 बजे जब लोगों की नजर आसमान की ओर गई तो टिमटिमाती रोशनी की एक लाइन नजर आई। जोकि दक्षिण दिशा से उत्तर की दिशा की ओर …

बरेली, अमृत विचार। सोमवार शाम को उस वक्त कौतूहल का माहौल बन गया, जब लोगों ने आसमान में एक अजीब तरीके की रोशनी की लाइन बनते देखी। शाम करीब 7:30 बजे जब लोगों की नजर आसमान की ओर गई तो टिमटिमाती रोशनी की एक लाइन नजर आई। जोकि दक्षिण दिशा से उत्तर की दिशा की ओर धीरे-धीरे बढ़ती दिखाई दे रही थी। जिसने भी इसके बारे में सुना वो अपने घरों से बाहर निकल आया और अपने मोबाइल से इस अजीब रोशनी की लाइन का वीडियो बनाने लगा।

बरेली शहर के अलावा इस रोशनी को देहात क्षेत्रों में भी देखा गया। वहीं जिसने भी इस रोशनी को देखा, उसका कहना था कि इस तरह की आसमान में आकृति को उन्होंने पहले कभी नहीं देखा। हालांकि कुछ लोग इसे तारामंडल बता रहे हैं, लेकिन हकीकत में ये रोशनी किसकी थी और कहां से आई, इसके बारे में अभी सटीक जानकारी का पता नहीं चल सका है।

ये भी पढ़ें- बरेली: जिले में जापानी बुखार ने दी दस्तक, 11 साल की बच्ची में हुई पुष्टि

 

 

संबंधित समाचार