हल्द्वानी: आबकारी विभाग और पुलिस ने मूंदी आंखें, सिटी मजिस्ट्रेट ने ट्रांसपोर्टनगर के ढाबे में पकड़ा शराब का जखीरा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। हल्द्वानी में आबकारी विभाग और पुलिस ने आंखें क्या मूंदी, शराब की अवैध बिक्री ने जोर पकड़ लिया। आलम यह है कि सड़क किनारे ठेले खोमचों और दुकानों पर शराब माफिया अब शाम होने का भी इंतजार नहीं कर रहे। जिम्मेदारों की काहिली के चलते दिनदहाड़े ढाबे खोमचों में बेखौफ होकर अवैध …

हल्द्वानी, अमृत विचार। हल्द्वानी में आबकारी विभाग और पुलिस ने आंखें क्या मूंदी, शराब की अवैध बिक्री ने जोर पकड़ लिया। आलम यह है कि सड़क किनारे ठेले खोमचों और दुकानों पर शराब माफिया अब शाम होने का भी इंतजार नहीं कर रहे। जिम्मेदारों की काहिली के चलते दिनदहाड़े ढाबे खोमचों में बेखौफ होकर अवैध शराब परोसी जा रही है लेकिन जिम्मेदार हैं कि आंखें मूंदे बैठे हैं।

सोमवार दोपहर ट्रांसपोर्टनगर में स्थित एक ढाबे से सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने देशी शराब के 48 पव्वे जब्त किए। इसके अलावा दो घरेलू सिलेंडर भी कब्जे में लिए गए। जिसके बाद दुकान को सील कर दिया गया। हैरानी की बात यह है कि इसी ढाबे पर पहले भी तीन बार अवैध शराब बेचते हुए पकड़ी जा चुकी है। लेकिन आबकारी और पुलिस से मिलीभगत के चलते ढाबा संचालक बेखौफ देशी शराब बेच रहा था। सोमवार दोपहर अवैध शराब की बिक्री की सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंची।

जांच में पता चला कि ढाबा संचालक ने गल्ले के बाक्स में छेद करके शराब का जखीरा छुपाया था। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि पहले भी तीन बार ढाबे में अवैध शराब पकड़ी जा चुकी है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर किसकी शह पर ढाबा संचालक बेखौफ होकर अवैध शराब परोस रहा था। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि ट्रांसपोर्टनगर को अवैध शराब का गढ़ नहीं बनने दिया जाएगा। भविष्य में भी अगर कहीं से शिकायत मिलती है तो अवैध शराब के ठिकानों पर छापेमारी की जाएगी। वहीं पूरे मामले में जब मौके पर मौजूद आबकारी विभाग के जिम्मेदारों से पक्ष जानना चाहा तो उनकी बोलती बंद हो गई और वह बगलें झांकने लगे।

संबंधित समाचार