हरदोई: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, मृतका के परिजन बोले- गला घोंट कर की गई हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई। इसी साल 12 मई को व्याह कर ससुराल पहुंची देवंती की वहीं संदिग्ध हालत में मौत हो गई। बताया गया है उसने फांसी लगाई, लेकिन जब उसके मायके वाले वहां पहुंचे तो उन्होंने शव बेड पर पड़ा हुआ देखा। आरोप है कि दहेज के लिए उसकी गला घोंट कर हत्या की गई। पुलिस जांच …

हरदोई। इसी साल 12 मई को व्याह कर ससुराल पहुंची देवंती की वहीं संदिग्ध हालत में मौत हो गई। बताया गया है उसने फांसी लगाई, लेकिन जब उसके मायके वाले वहां पहुंचे तो उन्होंने शव बेड पर पड़ा हुआ देखा। आरोप है कि दहेज के लिए उसकी गला घोंट कर हत्या की गई। पुलिस जांच कर रही है। उसका कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बताया गया है कि पिहानी कोतवाली की जहानीखेड़ा पुलिस चौकी के अम्बारी गांव निवासी सियाराम की 20 वर्षीय पुत्री देवंती की शादी पिहानी कोतवाली के ही लेहना गांव निवासी देशराज के साथ इसी साल 12 मई को हुई थी। मायके वालों का कहना है कि शादी के बाद से ससुराल वाले देवंती को प्रताड़ित करते रहते थे। सोमवार को उन्हें अचानक उसकी मौत होने की खबर दी गई।

मायके वाले जब वहां पहुंचे तो देवंती का शव बेड पर पड़ा हुआ था। आरोप है कि ससुराल वालों ने देवंती की गला घोंट कर हत्या कर दी है। जबकि ससुराल वाले आत्महत्या की बात कह रहें हैं। इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया है। इस बारे में पुलिस का कहना है कि फिलहाल अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट, दोनों आने पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़े:-हरदोई: फंदे से लटकता मिला युवक का शव, भाई ने लगाया हत्या का आरोप

संबंधित समाचार