हरदोई: डीएम और एसपी ने पुलिस जवानों के साथ शहर में किया फ्लैग मार्च

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई, अमृत विचार । लॉ एंड आर्डर पर भरोसा कायम रहे,किसी तरह की अफवाह पर कोई ध्यान न दे, हर एक की पूरी तरह से सुरक्षा करना पुलिस जवानों का फर्ज़ है। इसी वादे के साथ डीएम अविनाश कुमार और एसपी राजेश द्विवेदी ने पुलिस जवानों के साथ शहर में फ्लैग मार्च किया। पैदल फ्लैग …

हरदोई, अमृत विचार । लॉ एंड आर्डर पर भरोसा कायम रहे,किसी तरह की अफवाह पर कोई ध्यान न दे, हर एक की पूरी तरह से सुरक्षा करना पुलिस जवानों का फर्ज़ है। इसी वादे के साथ डीएम अविनाश कुमार और एसपी राजेश द्विवेदी ने पुलिस जवानों के साथ शहर में फ्लैग मार्च किया। पैदल फ्लैग मार्च करते हुए जवान जब शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों से गुज़रे तो खट-खट करते उनके बूटों की आवाज़ से हर कोई सहम सा गया। लेकिन अफसरों ने यकीन दिलाया कि हर किसी की सुरक्षा करना उनका फर्ज़ है।

डीएम अविनाश कुमार और एसपी राजेश द्विवेदी व एएसपी पूर्वी अनिल कुमार यादव ने सोमवार को पुलिस जवानों के साथ पैदल फ्लैग मार्च किया। शहर के इलाकों सिनेमा रोड,बड़ा चौराहा,सदर बाज़ार, मुन्ने मियां चौराहा,मोमिनाबाद चौराहा,रफी अहमद किदवई चौराहा, धर्मशाला रोड और सिनेमा चौराहा होते हुए भीड़-भाड़ में फ्लैग मार्च किया गया। इस बीच डीएम और एसपी ने कहा कि हर किसी की पूरी तरह से सुरक्षा करना उनका और पुलिस के जवानों का फर्ज़ है। लॉ एंड आर्डर को और बेहतर बनाने के लिए लोगों का साथ मांगा और कहा कि कानून से खिलवाड़ करने वाले को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। अफवाहों पर ध्यान न देने को बताया और कहा कि जो कोई अफवाह फैलाता हुआ दिखाई दे, उसके बारे में तुरंत बताया जाए। इस दौरान एसएचओ कोतवाली शहर संजय पाण्डेय और ट्रैफिक इंस्पेक्टर भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें –जानिए क्या है पितृ पक्ष का वैज्ञानिक महत्व…

संबंधित समाचार