सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान से मिले विदेश मंत्री एस. जयशंकर, दिया पीएम मोदी का लिखित संदेश
जेद्दाह। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की और उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दिया गया लिखित संदेश सौंपा। इस दौरान उन्होंने युवराज को द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति से भी अवगत कराया। जयशंकर दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों पर …
जेद्दाह। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की और उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दिया गया लिखित संदेश सौंपा। इस दौरान उन्होंने युवराज को द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति से भी अवगत कराया। जयशंकर दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए शनिवार को तीन दिवसीय यात्रा पर सऊदी अरब पहुंचे।
تشرفت بلقاء صاحب السمو الملكي ولي العهد الأمير محمد بن سلمان في جدة مساء أمس. ونقلت التحيات الحارة من رئيس الوزراء @narendramodi.
أبلغته على التقدم في علاقاتنا الثنائية. وأشكره على مشاركة رؤيته لعلاقاتنا. https://t.co/gX2Om0iODj
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) September 12, 2022
विदेश मंत्री के रूप में यह सऊदी अरब की उनकी पहली यात्रा है। उन्होंने रविवार को जेद्दा में सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की। सऊदी प्रेस एजेंसी ने बताया कि युवराज मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअजीज को प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से एक लिखित संदेश मिला है।
Warm and productive meeting with Saudi Foreign Minister HH Prince @FaisalbinFarhan this afternoon.
Co-chaired the Political, Security, Social and Cultural Committee of the India-Saudi Partnership Council. pic.twitter.com/CV2aEdFlGp
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) September 11, 2022
एजेंसी ने कहा कि जेद्दा में युवराज के कार्यालय में हुई बैठक के दौरान विदेश मंत्री जयशंकर ने मोहम्मद बिन सलमान को यह लिखित संदेश सौंपा। बैठक के दौरान, दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों और उन्हें प्रगाढ़ बनाने के अवसरों की समीक्षा की गई और नवीनतम क्षेत्रीय व अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रमों पर चर्चा की गई। जयशंकर ने ट्वीट किया, “आज शाम जेद्दा में युवराज मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी का संदेश दिया। उन्हें हमारे द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति से अवगत कराया। हमारे संबंधों के बारे में विचार साझा करने के लिए उनका धन्यवाद।”
ये भी पढ़ें : अमेरिका में बढ़ रहीं गांधी प्रतिमा को तोड़ने की घटनाएं, भारतीय-अमेरिकियों ने किया विरोध-प्रदर्शन
