सोनाली फोगाट मर्डर केस की CBI करेगी जांच, गोवा सरकार का बड़ा फैसला
पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि सोनाली फोगाट हत्याकांड मामले की जांच जारी है। हमारी पुलिस मामले की जांच बहुत अच्छी तरह से कर रही है। गोवा पुलिस को बहुत अच्छे संकेत भी मिले हैं मगर उनकी (सोनाली फोगाट) बेटी की मांग को ध्यान में रखते हुए आज हम इस केस को …
पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि सोनाली फोगाट हत्याकांड मामले की जांच जारी है। हमारी पुलिस मामले की जांच बहुत अच्छी तरह से कर रही है। गोवा पुलिस को बहुत अच्छे संकेत भी मिले हैं मगर उनकी (सोनाली फोगाट) बेटी की मांग को ध्यान में रखते हुए आज हम इस केस को CBI को दे रहे हैं।
प्रमोद सावंत ने कहा, हरियाणा के लोगों तथा सोनाली फोगाट की बेटी की मांग के कारण हमने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का अनुरोध करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा, मैं केंद्रीय गृह मंत्रालय को निजी रूप से पत्र लिखूंगा। गोवा पुलिस ने इस मामले के संबंध में पांच लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें से दो व्यक्ति फोगाट के सहयोगी हैं। पुलिस ने इन दोनों पर हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।
बता दें कि गोवा (Goa) के एक रेस्टोरेंट में 23 अगस्त को भाजपा नेत्री और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत हो गई थी। उन्हें रेस्टोरेंट से अस्पताल पहुंचाया गया था। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।अभी तक इस मामले में गोवा पुलिस (Goa Police) ने सोनाली के पीए सुधीर सांगवान (Sonali PA Sudhir Sangwan) और उसके साथ सुखविंदर को गिरफ्तार किया है।
हमें सरकार से कोई उम्मीद नहीं है
हिसार ही एक खाप पंचायत में सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा फोगाट ने कहा कि हम मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हैं। हमें अब सरकार से कोई उम्मीद नहीं है और ना ही उनसे कोई आश्वासन मिला है। गौरतलब है कि रविवार को हरियाणा के हिसार में खाप पंचायत (Hisar Khap Panchayat) का आयोजन हुआ, जहां यशोधरा फोगाट ने ये बात कही। सोनाली फोगाट की मौत की सीबीआई जांच की मांग को लेकर ही खाप पंचायत का आयोजन किया गया. इस खाप पंचायत में पूरे हरियाणा से खापों के नेता मौजूद रहे।
दिवंगत सोनाली फोगाट की आखिरी फिल्म ‘प्रेरणा’ जल्द रिलीज़ होगी: फिल्ममेकर्स
दिवंगत बीजेपी नेता और अभिनेत्री सोनाली फोगाट की आखिरी फिल्म ‘प्रेरणा’ जल्द रिलीज़ होगी जिसकी जानकारी फिल्ममेकर्स ने सोमवार को दी। फिल्म में ससुर की भूमिका निभा रहे निर्देशक/निर्माता नरेश ढांडा ने कहा कि ‘प्रेरणा’ एक मोटिवेशनल फिल्म है और सोनाली इसमें लीड रोल में थीं। सोनाली की बेटी यशोधरा ने शुक्रवार को फिल्म का पोस्टर जारी किया था।