रायबरेली: करणी सेना के जिलाध्यक्ष पर अस्पताल की इमरजेंसी में बवाल करने का आरोप, मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायबरेली, अमृत विचार । रविवार की शाम को करणी सेना के जिलाध्यक्ष ने अपने दो साथियों के साथ जिला चिकित्सालय की इमरजेंसी में पहुंचकर चिकित्सक और चिकित्सा स्टाफ के साथ अभद्रता की है। यही नहीं अस्पताल में भर्ती मरीजों के इलाज के व्यवधान उत्पन्न किया है। चिकित्सक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया …

रायबरेली, अमृत विचार । रविवार की शाम को करणी सेना के जिलाध्यक्ष ने अपने दो साथियों के साथ जिला चिकित्सालय की इमरजेंसी में पहुंचकर चिकित्सक और चिकित्सा स्टाफ के साथ अभद्रता की है। यही नहीं अस्पताल में भर्ती मरीजों के इलाज के व्यवधान उत्पन्न किया है। चिकित्सक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

जिला चिकित्सालय की आपातकालीन सेवा के रविवार की शाम को डा संतोष सिंह की ड्यूटी थी। उनका आरोप है कि देर शाम अस्पताल में स्कार्पियो जीप से पहुंचे करणी सेना के जिलाध्यक्ष सोनू सिंह व दो अन्य अज्ञात लोगों ने अस्पताल में भर्ती मरीज धर्मराज और अन्य मरीजों के इलाज में व्यवधान उत्पन्न करने लगे। चिकित्सक का आरोप है कि फार्मासिस्ट पंकज सिंह और उन्होंने जब उन्हे ऐसा करने से रोका तो चिकित्सक और अस्पताल स्टाफ को जान से मारने की धमकी दी है।

यह घटना रात करीब साढ़े आठ बजे की है। उसके बाद चिकित्सक ने मामले की सूचना पुलिस को दी। तब वह लोग अस्पताल से भाग गए। उसके बाद चिकित्सक ने कोतवाली में तहरीर दी है। शहर कोतवाल राघवन सिंह ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपितों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें –रियलिटी शो बिग बॉस 16 का टीजर रिलीज, कलर्स टीवी पर होगा प्रसारित

संबंधित समाचार