हल्द्वानी: डीएनए से होगी नवजात के शव की शिनाख्त
हल्द्वानी, अमृत विचार। राजपुरा के नजदीक गौला नदी में मिले नवजात के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम तो करा दिया है, लेकिन अब शिनाख्त के लिए डीएनए टेस्ट की तैयारी की जा रही है। बीते शुक्रवार को गौला नदी किनारे एक नवजात का क्षत-विक्षत शव मिलने से हड़कंप मच …
हल्द्वानी, अमृत विचार। राजपुरा के नजदीक गौला नदी में मिले नवजात के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम तो करा दिया है, लेकिन अब शिनाख्त के लिए डीएनए टेस्ट की तैयारी की जा रही है।
बीते शुक्रवार को गौला नदी किनारे एक नवजात का क्षत-विक्षत शव मिलने से हड़कंप मच गया था। शव का आधा हिस्सा गायब था। सिर्फ सिर और हाथ होने से शव के लिंग की पहचान तक नहीं हो पाई थी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया था।
शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजने के साथ शिनाख्त की कोशिश शुरू कर दी थी। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कर दिया गया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। सीओ भूपेंद्र सिंह धोनी ने बताया कि नवजात की शिनाख्त के लिए आसपास के क्षेत्रों के अलावा अस्पतालों में पूछताछ की जा रही है। नवजात का डीएनए लिया गया है, जिसे जांच के लिए लैब भेजा जाएगा।
