बहराइच: कोटेदार पर यूनिट से कम खाद्यान्न देने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, डीएम को भेजा पत्र

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मटेरा/बहराइच। जिले के अंबरपुर गांव के लोगों ने रविवार को कोटेदार पर कम खाद्यान्न देने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद सभी ने डीएम और जिला पूर्ति अधिकारी को ज्ञापन भेजकर जांच कर कार्यवाई की मांग की। शिवपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत अंबरपुर के ग्रामीण एकत्रित हुए। सभी ने कोटेदार ने पप्पू …

मटेरा/बहराइच। जिले के अंबरपुर गांव के लोगों ने रविवार को कोटेदार पर कम खाद्यान्न देने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद सभी ने डीएम और जिला पूर्ति अधिकारी को ज्ञापन भेजकर जांच कर कार्यवाई की मांग की। शिवपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत अंबरपुर के ग्रामीण एकत्रित हुए। सभी ने कोटेदार ने पप्पू पर घटतौली का आरोप लगाया है।

ग्रामीणों ने कहा कि कोटेदार द्वारा मनमाने तरीके से बिना किसी भय के सरकारी गल्ले का वितरण करता है। अंत्योदय कार्ड पर 35 किलो की जगह 28 किलो राशन वितरण करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया। ग्रामीणों का कहना है कि हर कार्ड पर प्रति यूनिट 3 या 4 किलो गल्ला कम दिया जा रहा है। जब कोटेदार से इस बारे में बात करते हैं तो कोटेदार हम सभी के साथ बदसलूकी करके भगा देता हैं।

इस बारे में कई बार संबंधित अधिकारी को सूचना दी है लेकिन अधिकारी कोटेदार के ऊपर कोई भी कार्रवाई नहीं करते इससे लगातार कोटेदार की दबंगई बढ़ती जा रही है। प्रदर्शन के बाद सभी ने जिला पूर्ति अधिकारी और और जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा। इस दौरान काफी संख्या में महिला और पुरुष ग्रामीण मौजूद रहे। इस मामले में जिला पूर्ति अधिकारी अनंत प्रताप सिंह को फोन लगाया गया तो उनके मोबाइल पर घंटी बजती रही। उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

यह भी पढ़ें:-हल्द्वानी: गुस्साए नर्सिंग स्टाफ का अर्धनग्न प्रदर्शन, स्थायी नियुक्ति वर्षवार कराने की कर रहे मांग

संबंधित समाचार