IND W vs ENG W : बैटिंग-बॉलिंग में फेल भारतीय महिला टीम, इंग्लैंड ने नौ विकेट हराया

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में नौ विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। चेस्टर ली स्ट्रीट के रिवसाइड ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर खेलने के बाद सात …

नई दिल्ली। इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में नौ विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। चेस्टर ली स्ट्रीट के रिवसाइड ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर खेलने के बाद सात विकेट खोकर 132 रन बनाए। इंग्लैंड ने सिर्फ एक विकेट खोकर 13 ओवरों में ये लक्ष्य हासिल कर लिया।

इंग्लैंड की कप्तान एमी जोंस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। मैच में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग की। शुरुआत तो ठीकठाक ही मिली, लेकिन मिडिल ऑर्डर ने काम खराब कर दिया। एक समय भारतीय टीम के 8.2 ओवर में दो विकेट पर 55 रन थे। मगर यहां से विकेट गिरना शुरू हुए, तो भारतीय टीम संभल ही नहीं सकी और कुल 132 रन ही बनाए। साराह ग्लेन ने 23 रन देकर चार विकेट लिए। सारा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। बता दें कि चेस्टर-ले-स्ट्रीट के रिवरसाइड ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले में भारत की खराब बैटिंग और बॉलिंग के साथ बेहद खराब फील्डिंग भी देखी गई। कई कैच छोड़े और रन-बाउंड्री पर भी अंकुश नहीं लगा सके। भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर ने भी बेहद खराब प्रदर्शन किया।

इंग्लैंड की सीरीज में 1-0 की बढ़त
पहले टी-20 मैच में भारत को नौ विकेट से हराने के साथ ही इंग्लैंड की 3 टी-20 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हो चुकी है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 13 सितंबर को डर्बी और तीसरा मुकाबला 15 सितंबर को ब्रिस्टल में खेला जाएगा। इसके बाद 18 सितंबर से दोनों देशों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज भी होगी।

ये भी पढें : रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 61 रन से हराया, भारत ने बनाए 217 रन

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति