राजस्थान: गोमांस बेचते दो युवको को ग्रामीणों ने पकडा, 40 किलो गोमांस बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र में बुराना में गोमांस बेचने के लिए आये दो गौतस्करों को पकड़कर उनकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिए जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। पकड़े गए दोनों आरोपियों से करीब 40 किलो गोमांस भी बरामद किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा के …

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र में बुराना में गोमांस बेचने के लिए आये दो गौतस्करों को पकड़कर उनकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिए जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। पकड़े गए दोनों आरोपियों से करीब 40 किलो गोमांस भी बरामद किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा के बरेड़ गांव के रहने वाले इन दोनों आरोपियों पर ग्रामीणों को शक हुआ तो उन्हें घेर कर तलाशी ली गई तो गोवंश की हत्या कर लाया गया करीब 40 किलो गोमांस बरामद हुआ। ग्रामीणों ने सूचना देकर पहाड़ी थाना पुलिस को मौके पर बुला दोनों गौतस्करों को उनके हवाले कर दिया। पूछताछ में गौतस्करो ने बताया कि बे बाइक पर हरियाणा से मेवात इलाके में थैलियों में गोमांस की सप्लाई करते हैं।

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में गणपति विसर्जन के दौरान 19 लोगों की मौत, 14 डूबे

संबंधित समाचार