अल्मोड़ा: सोमेश्वर में तेंदुए की दहशत, कई मवेशियों को बना चुका है शिकार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार। सोमेश्वर के अधूरिया गांव में तेंदुए के आतंक से ग्रामीण दहशत में हैं। तेंदुए ने अधूरिया सहित आसपास के गांवों में कई मवेशियों को अपना शिकार बना लिया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से मुआवजा देने और तेंदुए के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। तेंदुए ने बीते शुक्रवार को …

अल्मोड़ा, अमृत विचार। सोमेश्वर के अधूरिया गांव में तेंदुए के आतंक से ग्रामीण दहशत में हैं। तेंदुए ने अधूरिया सहित आसपास के गांवों में कई मवेशियों को अपना शिकार बना लिया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से मुआवजा देने और तेंदुए के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।

तेंदुए ने बीते शुक्रवार को अधूरिया गांव के बसंत सिंह राणा की दुधारू गाय को गांव के समीप वन पंचायत के जंगल में मौत के घाट उतार दिया। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे बसंत सिंह ने सरकार से मुआवजा देने की मांग की है। इधर, ग्राम प्रधान संगठन के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश खाती ने गुलदार को पकड़ने के लिए प्रभावित क्षेत्रों में पिंजरा लगाने और पशु पालकों को मारे गए मवेशियों का जल्द मुआवजा देने की मांग की है।

संबंधित समाचार