अयोध्या: दिव्यांग छात्रा को न्याय दिलाने के लिए निकाला कैंडल मार्च

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बीकापुर/ अयोध्या, अमृत विचार । लखनऊ में दिव्यांग शकुंतला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय में खुदकुशी करने वाली दिव्यांग छात्रा अंजली यादव को न्याय दिलाने के लिए शुक्रवार देर शाम सपा के दिव्यांग नेता पंडित समरजीत ने कैंडल मार्च निकाला। सपा नेता का आरोप है कि शिक्षकों की प्रताड़ना से तंग आकर छात्रा ने आत्महत्या की। उन्होंने …

बीकापुर/ अयोध्या, अमृत विचार । लखनऊ में दिव्यांग शकुंतला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय में खुदकुशी करने वाली दिव्यांग छात्रा अंजली यादव को न्याय दिलाने के लिए शुक्रवार देर शाम सपा के दिव्यांग नेता पंडित समरजीत ने कैंडल मार्च निकाला। सपा नेता का आरोप है कि शिक्षकों की प्रताड़ना से तंग आकर छात्रा ने आत्महत्या की।

उन्होंने बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के पिपरी जलालपुर हाईवे पर कैंडल मार्च निकाला। सपा नेता ने सरकार से मामले की उच्चस्तरीय जांच करा कर दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग की। इसके अलावा दिव्यांग छात्रा अंजली यादव के परिवार को 50 लाख मुआवजे की भी मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो इसके लिए दिव्यांग कमेटी का गठन किया जाए। कैंडल मार्च में उनके साथ क्षेत्र के लोग भी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें –अयोध्या: अनंत चतुर्दशी से रायपुर का प्रख्यात मेला शुरू, लकड़ी से बने सामान हैं प्रमुख आकर्षण

संबंधित समाचार