इस कछुए की स्पीड देख हैरत में पड़े यूजर्स, वीडियो ने सभी को चौंकाया

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन जानवरों के वीडियो वायरल होते हैं। हम सभी ने अपने बचपन में कछुए और खरगोश की कहानी जरूर पढ़ी होगी। उसमें यह बताया गया है कि काफी धीमे चलने के बाद भी कछुए ने खरगोश को हरा दिया था। लेकिन इस बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा …

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन जानवरों के वीडियो वायरल होते हैं। हम सभी ने अपने बचपन में कछुए और खरगोश की कहानी जरूर पढ़ी होगी। उसमें यह बताया गया है कि काफी धीमे चलने के बाद भी कछुए ने खरगोश को हरा दिया था। लेकिन इस बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आप चौंक जाएंगे। वायरल वीडियो एक कछुए की स्पीड देख यूजर्स हैरान हैं।

जमीन पर रखते ही गायब हुआ कछुआ
वायरल हो रही क्लिप को सोशल मीडिया पर Buitengebieden नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो में एक शख्स कछुए को जमीन पर रखते देखा जा रहा है। जमीन पर उतरते ही कछुआ फुल स्पीड में दौड़ते हुए सामने तालाब में जा घुसता है।

https://twitter.com/buitengebieden/status/1567967395138125824

वीडियो देख सकते में पड़े यूजर्स
फिलहाल खबर लिखे जाने तक वीडियो को 7 लाख 65 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं। वहीं 23 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है। यूजर्स को हैरत में डाल रहा यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें- बत्तख के ऊपर बैठा था बच्चा, पानी में पीछे तैर रहे थे चूजे, वीडियो ने यूजर्स का जीता दिल

संबंधित समाचार