बाराबंकी: बैंक ऑफ बड़ौदा में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने घंटों की मेहनत के बाद किया काबू

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी। थाना नगर कोतवाली के सिविल लाइन स्टेट बैंक ऑफ बड़ौदा में शनिवार की देर रात 10:00 बजे अचानक आग लग गई। बैंक के अंदर से धुआं निकलता देख आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने बचाव कार्य शुरू …

बाराबंकी। थाना नगर कोतवाली के सिविल लाइन स्टेट बैंक ऑफ बड़ौदा में शनिवार की देर रात 10:00 बजे अचानक आग लग गई। बैंक के अंदर से धुआं निकलता देख आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने बचाव कार्य शुरू किया।

जिसे घंटो चली मेहनत के बाद फायर कर्मियों ने तेज आग की लपटों पर काबू पाया। थाना नगर कोतवाली के सिविल लाइन स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा और देना बैंक की मर्ज शाखा में आधी रात अज्ञात कारणों से आग लग गई। इसकी सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने बैंक के शटर पर लगा ताला तोड़कर बचाव कार्य शुरू किया।

जिसे घंटे भर की मेहनत के बाद काबू पाया गया। इस इस संबंध में बैंक मैनेजर का कहना है कि आग लगने कारण पता नहीं चल पाया है। ग्राहकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है उनका सारा सामान सुरक्षित है।

यह भी पढ़ें-बाराबंकी : बैंक ऑफ बड़ौदा में लगी आग, लाखों का फर्नीचर जलकर राख

संबंधित समाचार