हल्द्वानी में पानी के लिए आक्रोश : महिलाओं ने बाल्टियां बजाईं, स्पीकर लगाकर जलसंस्थान को आवाज लगाई

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। महीनों से पानी का संकट झेल रही गौजाजाली क्षेत्र की महिलाओं का सब्र शुक्रवार को जवाब दे गया। बाल्टियां लेकर घर से निकलीं महिलाएं जिम्मेदार अफसरों पर जमकर बिफरीं। क्षेत्र में ही एकजुट होकर उन्होंने बाल्टियां बजाकर विरोध प्रकट किया और जलसंस्थान के अधिकारियों को जगाने के लिए माइक-स्पीकर से आवाज पहुंचाकर …

हल्द्वानी, अमृत विचार। महीनों से पानी का संकट झेल रही गौजाजाली क्षेत्र की महिलाओं का सब्र शुक्रवार को जवाब दे गया। बाल्टियां लेकर घर से निकलीं महिलाएं जिम्मेदार अफसरों पर जमकर बिफरीं। क्षेत्र में ही एकजुट होकर उन्होंने बाल्टियां बजाकर विरोध प्रकट किया और जलसंस्थान के अधिकारियों को जगाने के लिए माइक-स्पीकर से आवाज पहुंचाकर प्रदर्शन किया।

गौजाजाली के जोशी विहार की एक बड़ी आबादी इस समस्या से ज्यादा परेशान है। इसके अलावा आम का बगीचा, गणपति विहार, चौधरी कॉलोनी के लोगों के भी घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है। करीब छह महीने से डेढ़ साल से करीब डेढ़ से दो हजार लोगों के लिए यह समस्या बनी हुई है। इनके घरों के नलों में पानी ही नहीं आ रहा है। पानी के टैंकरों से पानी भर-भर कर उनकी हालत खराब है। चेतावनी दी है कि पानी नहीं मिला तो बरेली रोड पर धरना देंगे।

इस दौरान पार्षद रईस अहमद गुड्डू, ललित जोशी, सीमा खान, हेमलता देवेंद्र जोशी, बबलू, मनोज कुमार आदि शामिल थे। ईई एसके श्रीवास्तव का कहना है कि समस्या का हल निकाला जा रहा है, टैंकरों से आपूर्ति की जा रही है।

बिफरीं महिलाएं
एक साल से घर के नलों में पानी नहीं देखा। दूर-दूर जाकर पानी भरकर थक चुके हैं। – चमन आरा

मेरे पति ऑटो चलाते हैं। सरकारी टैंकर से पानी भरना मुश्किल होता है। पानी के लिए तेल भी बहाना पड़ रहा है। – शबनम

तीन साल से पानी नहीं आया है। घर के नल पूरी तरह से सूख चुके हैं। नाउम्मीद होकर रह गए हैं हम। – नाजमा

नौ महीने से पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। कोई सुध लेने वाला नहीं है। टैंकर से हर रोज मारामारी सहते हैं। – शिवांगी

दस महीने से पानी नहीं आया है। जलसंस्थान की व्यवस्था बेहद खराब है। हम परेशान हो गए हैं – ज्योति जोशी

जलसंस्थान की सप्लाई व्यवस्था एक दम धड़ाम है। हर घर में पानी नहीं पहुंच पाता है। अब बरेली रोड पर धरना देंगे। – रईस अहमद, पार्षद

संबंधित समाचार