PVR विलय: आईनॉक्स के साथ विलय को लेकर पीवीआर ने शेयरधारकों और लेनदारों की बुलाई बैठक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। मल्टीप्लेक्स श्रृंखला का संचालन करने वाली पीवीआर ने आईनॉक्स लीजर के साथ विलय की योजना संबंधित मंजूरी के लिये 11 अक्टूबर को शेयरधारकों और लेनदारों की बैठक बुलायी है। राष्ट्रीय कंपनी कानून प्राधिकरण (एनसीएलटी) की मुंबई पीठ ने 22 अगस्त को पीवीआर को बैठक बुलाने का निर्देश दिया था। इसके बाद कंपनी ने …

नई दिल्ली। मल्टीप्लेक्स श्रृंखला का संचालन करने वाली पीवीआर ने आईनॉक्स लीजर के साथ विलय की योजना संबंधित मंजूरी के लिये 11 अक्टूबर को शेयरधारकों और लेनदारों की बैठक बुलायी है। राष्ट्रीय कंपनी कानून प्राधिकरण (एनसीएलटी) की मुंबई पीठ ने 22 अगस्त को पीवीआर को बैठक बुलाने का निर्देश दिया था। इसके बाद कंपनी ने यह फैसला किया है।

पीवीआर ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों को बताया कि पांच सितंबर को प्राप्त एनसीएलटी के आदेश के अनुसार, ऑनलाइन या अन्य ऑडियो माध्यम से 11 अक्टूबर को शेयरधारकों की बैठक बुलाई है। यह बैठक मंगलवार सुबह 11:30 बजे आयोजित की जायेगा। वहीं, कंपनी के स्थायी लेनदारों की बैठक उसी दिन दोपहर तीन बजे मुंबई में पीवीआर के पंजीकृत कार्यालय में आयोजित की जायेगी।

गौरतलब है कि पीवीआर और आईनॉक्स लीजर दोनों ने जून, 2022 में कहा था कि उन्हें अपने विलय के लिए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बीएसई से मंजूरी मिल गई है।

यह भी पढ़ें:-कानपुर: बेटी ने कहा- पापा आंखे खोलो… Raju Srivastav छह घंटे तक करते रहे प्रयास, अब डाक्टरों ने कही यह बात

 

संबंधित समाचार