अयोध्या: ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए निश्चय 2.0 का शुभारंभ हुआ
अयोध्या। टीबी हारेगा देश जीतेगा के स्लोगन के प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को यहां ऑन लाइन स्ट्रीमिंग के जरिए निश्चय 2.0 का शुभारंभ हुआ। सी अजय राजा ने बताया कि प्रथम चरण की सफलता के बाद दूसरे चरण का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि ऑन लाइन स्ट्रीमिंग के जरिए …
अयोध्या। टीबी हारेगा देश जीतेगा के स्लोगन के प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को यहां ऑन लाइन स्ट्रीमिंग के जरिए निश्चय 2.0 का शुभारंभ हुआ।
सी अजय राजा ने बताया कि प्रथम चरण की सफलता के बाद दूसरे चरण का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि ऑन लाइन स्ट्रीमिंग के जरिए इसका शुभारंभ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कार्यक्रम को और भी बेहतर बनाने, समयबद्ध उपलब्धि हासिल करने के लिए कहा।
कलेक्ट्रेट सभागार में ऑन लाइन स्ट्रीमिंग में सीएमओ के अलावा सीएमएस श्रीराम हॉस्पिटल डा सत्येन्द्र सिंह, डीटीओ डॉ. आरके सक्सेना, डीएसओ डॉ. राजेश चौधरी, डॉ. अरविन्द श्रीवास्तव, अमित कुमार के साथ अन्य विभागीय अधिकारी और जिला क्षय रोग अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें-सलमान खान ने अपने फैंस को दी चेतावनी, कहा- पाइरेसी में न लें भाग वरना साइबर शाखा करेगी कार्रवाई
