बरेली: अब वर्दी में पुलिसकर्मी नहीं बना सकेंगे रील्स, होगी कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

 बरेली, अमृत विचार। अचानक से पुलिसिंग में बदलाव आ गया है। पहरा पर दो घंटे तक सीधे रहकर ड्यूटी देने वाला सिपाही अब एक हाथ में मोबाइल और पांव से बंदूक टेके खड़ा रहता है। इसके साथ वर्दी में रील बनाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देता है। वहीं, कुछ पुलिसकर्मी असलहों के साथ …

 बरेली, अमृत विचार। अचानक से पुलिसिंग में बदलाव आ गया है। पहरा पर दो घंटे तक सीधे रहकर ड्यूटी देने वाला सिपाही अब एक हाथ में मोबाइल और पांव से बंदूक टेके खड़ा रहता है। इसके साथ वर्दी में रील बनाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देता है। वहीं, कुछ पुलिसकर्मी असलहों के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं। इसे तीन दिनों में रोके जाने के लिए एडीजी ने जोन के कप्तानों को निर्देश दिए हैं।

एडीजी राज कुमार ने बताया कि कुछ समय से पुलिसकर्मियों द्वारा वर्दी में रील, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किए जा रहे हैं। अब ऐसा करने पर वीडियो बनाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। एडीजी ने जोन के कप्तानों को पत्र भेजकर तीन दिनों में पुलिस के लिए सोशल मीडिया पॉलिसी के संबंध में निर्देश जारी करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत सोशल मीडिया का प्रयोग करने वाले पुलिसकर्मी अपनी अभिव्यक्ति हेतु वहां तक स्वतंत्र हैं, जहां तक उनके द्वारा उत्तर प्रदेश सरकारी आचरण नियमावली का उल्लंघन ना हो रहा हो।

अश्लील भाषा का प्रयोग या उस तरह की तस्वीरें पोस्ट ना करें
सोशल मीडिया पर एक सामान्य नागरिक के रूप में की गई अभिव्यक्ति में उनके द्वारा यह स्पष्ट किया जाना चाहिए कि यह उनके निजी विचार हैं। इसका पुलिस विभाग से सरोकार नहीं है। सोशल मीडिया पर वर्दी में रील-वीडियो बनाकर वायरल करने पर विभाग की छवि धूमिल होती है, इसलिए वर्दी में किसी भी पुलिसकर्मी द्वारा वीडियो वायरल ना किया जाए।

सोशल मीडिया पर पुलिस अधिकारी और सिपाही द्वारा किसी भी राजनीतिक दल, राजनीतिक व्यक्ति व राजनीतिक विचारधारा के संबंध में टिप्पणी न की जाए। पुलिसकर्मी सोशल मीडिया पर अश्लील भाषा का प्रयोग या उस तरह की तस्वीरें पोस्ट ना करें। सोशल मीडिया पर जाति-धर्म, संप्रदाय, व्यवसाय आदि के संबंध में पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर टिप्पणी न की जाए। पुलिसकर्मी ऐसी कोई सामग्री पोस्ट नहीं करेंगे, जिससे संगठन में असंतोष की भावना का प्रचार-प्रसार हो सके।

यह भी पढ़ें- बरेली: बैंकिंग गड़बड़ी से कोटेदारों पर लटकी कार्रवाई की तलवार

संबंधित समाचार