बरेली: शहर में मिले स्वाइन फ्लू के दो मरीज, परिजनों की भी होगी जांच

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। कोरोना का प्रकोप अभी टला नहीं है , लेकिन अन्य जानलेवा संक्रमणों ने भी दस्तक देनी शुरू कर दी है। बीते गुरुवार को जिले में दो मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। हालांकि मरीजों की हालत में सुधार है , लेकिन गाइडलाइन के अनुपालन में मरीजों के संपर्क में आने …

बरेली, अमृत विचार। कोरोना का प्रकोप अभी टला नहीं है , लेकिन अन्य जानलेवा संक्रमणों ने भी दस्तक देनी शुरू कर दी है। बीते गुरुवार को जिले में दो मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। हालांकि मरीजों की हालत में सुधार है , लेकिन गाइडलाइन के अनुपालन में मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों को भी आईडीएसपी ने ट्रेस करना शुरू कर दिया है।

आईडीएसपी कर्मचारियों के अनुसार दोनों ही मरीजों के संपर्क में कुल आठ लोग आए हैं जिनमें दो बुजुर्ग शामिल हैं। संपर्क में आने वाले किसी भी व्यक्ति में फिलहाल कोई लक्षण नहीं है, लेकिन सेल लगातार संपर्क कर रही है। परिजनों की भी जांच कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें- बरेली: दर-दर भटक रहा बुजुर्ग, दबंग से कब्जा छुड़ाने की लगाई गुहार

संबंधित समाचार