बिजनौर: इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
बिजनौर/नहटौर, अमृत विचार। इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लगने से दुकान स्वामी का लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। नहटौर धामपुर मार्ग स्थित जैन इंटर कॉलेज की दुकानों में क्षेत्र के गांव कासमपुर लेखराज निवासी मोहित पुत्र सुरेंद्र इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाता है। बुधवार की देर रात उसकी दुकान में …
बिजनौर/नहटौर, अमृत विचार। इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लगने से दुकान स्वामी का लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। नहटौर धामपुर मार्ग स्थित जैन इंटर कॉलेज की दुकानों में क्षेत्र के गांव कासमपुर लेखराज निवासी मोहित पुत्र सुरेंद्र इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाता है। बुधवार की देर रात उसकी दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई।

आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगती देख लोग मौके पर इकट्टा हो गए। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। आग लगने से दुकान में रखा लाखों रुपये का इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख हो गया।
आग लगने के एक घंटे बाद तक भी फायर ब्रिगेड नहीं पहुंची। अगर फायर ब्रिगेड की टीम समय से पहुंच जाती तो शायद दुकान स्वामी का कुछ नुकसान होने से बच सकता था।
ये भी पढ़ें:- बिजनौर: रंगदारी और धोखाधड़ी में फंसे दो पत्रकार, कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज
