एंटनी ब्लिंकन ने की कीव की यात्रा, यूरोपीय देशों के लिए दो अरब डॉलर सैन्य सहायता देने का किया ऐलान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कीव/जेस्जोव। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने गुरुवार को कीव की अघोषित यात्रा की तथा यूक्रेन और रूस से चुनौती का सामना कर रहे अन्य यूरोपीय देशों के लिये दो अरब डॉलर की नई सैन्य सहायता की घोषणा की। ब्लिंकन ने यूक्रेन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि बाइडेन प्रशासन यूक्रेन और …

कीव/जेस्जोव। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने गुरुवार को कीव की अघोषित यात्रा की तथा यूक्रेन और रूस से चुनौती का सामना कर रहे अन्य यूरोपीय देशों के लिये दो अरब डॉलर की नई सैन्य सहायता की घोषणा की। ब्लिंकन ने यूक्रेन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि बाइडेन प्रशासन यूक्रेन और उसके ऐसे 18 पड़ोसी देशों को दो अरब डॉलर का दीर्घकालिक विदेशी सैन्य वित्त पोषण उपलब्ध कराएगा जो “भविष्य में रूसी आक्रमण के लिहाज से सबसे अधिक संभावित जोखिम” के दायरे में हैं।

Secretary of State Antony Blinken sits at a cream desk, signing a book. A memorial with photos and flowers is on the desk.

यूक्रेन के इन पड़ोसी देशों में नाटो के सदस्य देश तथा क्षेत्रीय सुरक्षा साझेदार भी शामिल हैं। यह जर्मनी में एक सम्मेलन के दौरान अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन द्वारा बृहस्पतिवार को ही सिर्फ यूक्रेन के लिये घोषित 67.5 करोड़ डॉलर की अतरिक्त सैन्य सहायता के पैकेज से इतर है। उस पैकेज में हॉवित्जर, तोपखाना आयुध, सैन्य वाहन, बख्तरबंद एम्बुलेंस, टैंक रोधी प्रणाली और अन्य हथियार व साजोसामान शामिल हैं।

Secretary of State Antony Blinken stands next to U.S. Ambassador to Ukraine Bridget Brink, who is speaking at a podium with the U.S. State Department seal on it. U.S. and Ukraine flags are on the stage.

ऑस्टिन ने कहा, “युद्ध एक और महत्वपूर्ण चरण में है” तथा यूक्रेनी सेना ने देश के दक्षिण में अपने जवाबी हमलों की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि “अब हम युद्ध के मैदान पर अपने साझा प्रयासों की स्पष्ट सफलता देख रहे हैं।” यूक्रेन रक्षा संपर्क समूह की इस बैठक में नाटो के महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग और यूक्रेन के रक्षा मंत्री के साथ-साथ सहयोगी देशों के अधिकारी भी शामिल थे।

ये भी पढ़ें:- अमेरिका में नौ श्रीलंकाई नौसैनिक लापता, अमेरिकी अधिकारियों को दी जानकारी

संबंधित समाचार