उत्तराखंड: नहीं बच सकी एसडीएम संगीता कन्नौजिया की जान, एम्स ऋषिकेश में मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

देहरादून, अमृत विचार। हरिद्वार जिले के लक्सर में तैनात एसडीएम संगीता कनौजिया की गुरुवार सुबह करीब 10 बजे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्‍स) ऋषिकेश में मृत्यु हो गई। 26 अप्रैल 2022 को लक्सर में सड़क दुर्घटना के दौरान एसडीएम संगीता कनौजिया गंभीर रूप से घायल हो गई थी। दुर्घटना में उनके चालक गोविंद राम की दुर्घटना …

देहरादून, अमृत विचार। हरिद्वार जिले के लक्सर में तैनात एसडीएम संगीता कनौजिया की गुरुवार सुबह करीब 10 बजे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्‍स) ऋषिकेश में मृत्यु हो गई। 26 अप्रैल 2022 को लक्सर में सड़क दुर्घटना के दौरान एसडीएम संगीता कनौजिया गंभीर रूप से घायल हो गई थी। दुर्घटना में उनके चालक गोविंद राम की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी।

एम्स ऋषिकेश के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि संगीता कन्नौजिया को क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती कराया गया था। उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा गया था। एमआरआइ रिपोर्ट में उनकी गर्दन समेत छाती और सिर में गंभीर चोटें पाई गई थी। हादसे के समय उनके एक हाथ की हड्डी भी टूट गई थी। कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी ऋषिकेश एम्स पहुंचकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली थी।

संबंधित समाचार