बरेली: दो युवकों ने ग्राहक बनकर इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचने वाले दुकानदार से की ठगी, घटना सीसीटीवी में हुई कैद
बरेली, अमृत विचार। बरेली के सीबीगंज में दो युवकों ने ग्राहक बनकर एक इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचने वाले दुकानदार से ठगी कर ली।उसकी दुकान से एलईडी टीवी लेकर चंपत हो गए। मामले में शिकायती पत्र थाने में सौंपा गया है। सीबीगंज की खलीलपुर रोड पर रहने वाले सचिन सिंह चौहान ने बताया कि उनकी रामपुर रोड पर …
बरेली, अमृत विचार। बरेली के सीबीगंज में दो युवकों ने ग्राहक बनकर एक इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचने वाले दुकानदार से ठगी कर ली।उसकी दुकान से एलईडी टीवी लेकर चंपत हो गए। मामले में शिकायती पत्र थाने में सौंपा गया है। सीबीगंज की खलीलपुर रोड पर रहने वाले सचिन सिंह चौहान ने बताया कि उनकी रामपुर रोड पर चौहान इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम से दुकान है। बुधवार दोपहर दो युवक उनकी दुकान पर आए और एक ब्रांडेड कंपनी की एलईडी पसंद की जिसकी कीमत बीस हज़ार रुपये थी। ठगों ने कहा कि वह खाते में सीधे पेमेंट करेंगे उन्होंने दुकानदार से उसका खाता नंबर लेकर उसे पेमेंट भेजने का मैसेज दिखा दिया और एलईडी लेकर चले गए।
ग्राहकों के जाने के बाद जब दुकानदार ने खाता चेक किया तो उसमें कोई रकम नहीं आई थी। जब उन्होंने ग्राहक को फोन किया तो उसने अपना फोन नंबर भी बंद कर लिया। इसके बाद दुकानदार को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ। दोनों ठग दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हैं। पीड़ित ने प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए शिकायती पत्र पुलिस को सौंपा है।
ये भी पढ़ें- बरेली: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर उठाया बहेड़ी थाने का मुद्दा, कही ये बात…
