लखनऊ : गणेश विसर्जन के दौरान दो पक्षों में चली लाठियां, कई घायल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, लखनऊ । मड़ियांव कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत उस वक्त भगदड़ के साथ लोगों में दहशत फैल गई। जब गणेश विसर्जन के दौरान दो पक्षों में नोकझोंक शुरू हुई। कुछ ही मिनट में यह नोकझोंक खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच लाठियां चलने लगी। इस मारपीट में दर्जन भर …

अमृत विचार, लखनऊ । मड़ियांव कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत उस वक्त भगदड़ के साथ लोगों में दहशत फैल गई। जब गणेश विसर्जन के दौरान दो पक्षों में नोकझोंक शुरू हुई। कुछ ही मिनट में यह नोकझोंक खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच लाठियां चलने लगी। इस मारपीट में दर्जन भर से भी ज्यादा लोग लहूलुहान हो गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप और प्रत्यारोप लगाते हुए मड़ियांव कोतवाली में तहरीर दी। मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने दोनों की ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

ठाकुरगंज थानाक्षेत्र के मल्लाही टोला निवासी कौशल किशोर के मुताबिक, उनके बहनोई गुड्डू यादव का दाऊदनगर में मकान है। वह अपने बहनोई के साथ डेयरी संचालित करते हैं। सोमवार की शाम की करीब सात बजे वह अपने बहनोई के साथ दूध लेकर वापस घर लौट रहा था। जब वह दोनों पीपे वाले पुल के निकट पहुंचे। तो उस वक्त फैज्जुलागंज की भार्गव कॉलोनी की ओर से गणेश विसर्जन का कार्यक्रम चल रहा था।

आरोप है कि गणेश विसर्जन के दौरान कई लोग शराब पीकर एक-दूसरे से गाली गलौज कर रहे थे। इसी बीच शराबियों ने पीड़ित के बहनोई को गाली दे दी। इस पर पीड़ित व उसके बहनोई ने विरोध किया तो शरारती उनसे नोंकझोंक करने लगे। इसके बाद पीड़ित ने अपने कुछ परिचितों को कॉल कर वहां बुला लिया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो गणेश विसर्जन के दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठियां चलने लगी। वहीं पीड़ित का कहना है कि शराबियों ने उनके बहनोई को बुरी तरह पीट दिया।

इसमें उसके बहनोई का दाहिना हाथ टूट गया। उन्हें केजीएमयू में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जबकि इस मारपीट में दोनों पक्षों की ओर से दर्जन भर से ज्यादा लोग चोटिल हुए है। इसके बाद दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मड़ियांव कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया है। इस सम्बन्ध में मड़ियांव थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस ने क्रॉस मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर आरोप गढ़ रहे हैं। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढें:- बाराबंकी: चाची-भतीजे की लड़ाई में जमकर चली लाठियां, दोनों पक्षों ने थाने में दी तहरीर

संबंधित समाचार