देश की एकता और भाईचारा को खत्म करने की हो रही है कोशिश- भूपेश बघेल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कन्याकुमारी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा का नाम लिए बगैर उस पर तीखे हमले करते हुए कहा कि अंग्रेजों को मानने वाले लोग जहर फैलाने का काम कर रहे हैं और उनके द्वारा देश की एकता और भाईचारा को खत्म करने की कोशिश हो रही हैं। बघेल ने आज यहां काँग्रेस की ‘भारत …

कन्याकुमारी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा का नाम लिए बगैर उस पर तीखे हमले करते हुए कहा कि अंग्रेजों को मानने वाले लोग जहर फैलाने का काम कर रहे हैं और उनके द्वारा देश की एकता और भाईचारा को खत्म करने की कोशिश हो रही हैं। बघेल ने आज यहां काँग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के शुभारंभ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश में एकता, भाईचारा को बढ़ावा देने और आम जनता की समस्याओं को लेकर राहुल गांधी इस पवित्र स्थान से पदयात्रा शुरू कर रहे हैं।

इसके पहले बघेल ने विवेकानन्द समारक एवं तिरुवल्लुवर स्मारक पहुंचकर श्रद्धांजलि भी अर्पित की। इसके साथ ही उन्होंने गांधी मंडप का भ्रमण भी किया। उन्होने कन्याकुमारी की धरती को नमन करते हुये कहा कि इसी जगह से विवेकानंद शक्ति लेकर गए और पूरी दुनिया को संदेश दिया, कि ये वो भारत है जहां दुनियाभर के सताये लोगों को आश्रय दिया जाता है।

यहाँ महात्मा गांधी ने शांति और भाईचारा का संदेश दिया और सत्य और अहिंसा पर चलते हुये अंग्रेजों को भारत से बाहर किया। उन्होने कहा कि अंग्रेजों को मानने वाले लोग ही देश में जहर फैला रहे हैं। देश की एकता और भाईचारा को खत्म कर रहे हैं। देश की गरीब, मजदूर, आदिवासियों, दलितों सहित आम जनता की मूल समस्याओं को लेकर ही राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा का शुभारंभ किया है।उन्होने कहा कि यह यात्रा निश्चित तौर पर अपने उद्देश्य में कामयाब होगी।

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में कई व्यापारियों के ठिकानों पर आयकर के छापे