बरेली: कॉपी- पेंसिल नहीं अब मोबाइल एप के जरिए बच्चे देंगे परीक्षा, राज्य परियोजना कार्यालय में तीन शिक्षकों को मिलेगा प्रशिक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। जिले के 1425 परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा एक से तीन तक के बच्चे मोबाइल एप पर खेल-खेल में अपनी तिमाही की परीक्षा देंगे। पहली बार आयोजित होने वाली इस परीक्षा में डेढ़ लाख से अधिक बच्चे भाग लेंगे। परीक्षा के दौरान वे कॉपी व पेंसिल की जगह मोबाइल पर परीक्षा में …

बरेली, अमृत विचार। जिले के 1425 परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा एक से तीन तक के बच्चे मोबाइल एप पर खेल-खेल में अपनी तिमाही की परीक्षा देंगे। पहली बार आयोजित होने वाली इस परीक्षा में डेढ़ लाख से अधिक बच्चे भाग लेंगे। परीक्षा के दौरान वे कॉपी व पेंसिल की जगह मोबाइल पर परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर देते दिखेंगे।

निपुण भारत मिशन अभियान के तहत शासन की ओर से लागू की गई नई परीक्षा योजना के तहत 13 सितंबर को लखनऊ स्थित राज्य परियोजना कार्यालय में सरल एप को लेकर तीन शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में न सिर्फ शिक्षकों के मोबाइल पर एप को अपलोड किया जाएगा बल्कि उन्हें इसके संचालन के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण हासिल करने वाले शिक्षक जिले में सभी शिक्षकों को एप अपलोड कराने के बाद उसके बारे में जानकारी देंगे।

शिक्षक के मोबाइल पर बच्चे देंगे परीक्षा
शिक्षक के मोबाइल पर अपलोड सरल एप पर ही प्रश्नपत्र होंगे, जिस पर एक – एक कर बच्चों को बुलाकर उनके द्वारा बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर पर टिक लगवाया जाएगा। इसी एप के माध्यम से मूल्यांकन भी होगा। इसके लिए निपुण भारत मिशन योजना के तहत परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा एक से तीन तक के बच्चों के लिए विशेष तौर पर सरल एप तैयार कर मोबाइल में अपलोड किया जाएगा। इसका उद्देश्य बच्चों की बुनियादी शिक्षा को मजबूत करना है। इसके तहत ही विद्यालयों में जहां पहले वर्ष में मात्र दो बार परीक्षा होती थी, वहीं उसे बढ़ाकर अब चार बार कर दिया गया है। यह परीक्षा तीन-तीन माह पर होगी। नई शिक्षा नीति के तहत प्रथम चरण की परीक्षा सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में होनी है। इसे लेकर अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

सरल एप के माध्यम से परीक्षा होने से कक्षा एक से तीन तक के बच्चों की बुनियादी शिक्षा मजबूत होगी। इसके लिए प्रत्येक शिक्षक के मोबाइल पर सरल एप को अपलोड किया जाएगा। इस कार्ययोजना को अमल में लाने की कवायद तेज हो गई है।- विनय कुमार, बीएसए

ये भी पढ़ें- डिप्टी सीएम पहुंचे बरेली, कहा- शहर में बहेगी विकास की बयार

 

 

संबंधित समाचार