हल्द्वानी: चुनावी गतिविधियों पर नजर रखेगी छात्र संघ चुनाव समिति

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। एमबीपीजी कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो चुकि है। इसके साथ ही स्नातक प्रथम सेमेस्टर के छात्रों की कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। नए सत्र में छात्र संघ चुनाव को लेकर विभिन्न पदों के दावेदार तैयारियों में जुटे हैं। कॉलेज परिसर फ्लैक्सियों से पटे हुए हैं। ऐसे में चुनावी गतिविधियों को देखते …

हल्द्वानी, अमृत विचार। एमबीपीजी कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो चुकि है। इसके साथ ही स्नातक प्रथम सेमेस्टर के छात्रों की कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। नए सत्र में छात्र संघ चुनाव को लेकर विभिन्न पदों के दावेदार तैयारियों में जुटे हैं। कॉलेज परिसर फ्लैक्सियों से पटे हुए हैं। ऐसे में चुनावी गतिविधियों को देखते हुए कॉलेज प्रशासन की ओर से बुधवार को छात्र संघ चुनाव समिति 2022 का गठन किया गया है।

प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी ने आदेश जारी करते हुए डॉ. सीएस नेगी को छात्र संघ चुनाव प्रभारी बनाया है। जबकि डॉ. सीएस जोशी और डॉ. नरेंद्र सिजवाली को समिति का सदस्य बनाया गया है। इसके साथ ही कॉलेज के प्रॉक्टोरियल बोर्ड को भी सक्रिय कर दिया गया है।

प्राचार्य ने बताया कि छात्र संघ चुनाव को लेकर फैसला शासन और कुमाऊं विश्वविद्यालय के स्तर से होना है। लेकिन छात्रों की ओर से लगातार चुनाव कराने की मांग की जा रही है। इसी के साथ कई विद्यार्थियों द्वारा चुनावी गतिविधियां भी परिसर में शुरू कर दी गई हैं। ऐसे में चुनाव समिति का गठन कर दिया गया है।

यह समिति छात्रों की गतिविधियों पर नजर रखेगी। उन्होंने संभावित दावेदार छात्रों को निर्देश दिए कि कॉलेज में प्रिंट प्रसार सामग्री लेकर न घूमें और न ही चस्पा करें। कॉलेज में नए सत्र की पढ़ाई शुरू हो चुकी है और नारेबाजी कर कक्षाओं को प्रभावित न करें। ऐसा होने पर संभावित दावेदारों पर कार्रवाई की जा सकती है।

संबंधित समाचार