खाने को लेकर विवाद, नौकर ने मालिक-मालकिन की कर दी हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गुमला। झारखंड के गुमला में खाने को लेकर हुए विवाद के बाद घरेलू सहायक ने सोते हुए मालिक और मालकिन को कथित रूप से फरसे से काट कर मौत के घाट उतार दिया जबकि उसके हमले में बेटी भी गंभीर रूप से घायल हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुमला में रायडीह प्रखंड के …

गुमला। झारखंड के गुमला में खाने को लेकर हुए विवाद के बाद घरेलू सहायक ने सोते हुए मालिक और मालकिन को कथित रूप से फरसे से काट कर मौत के घाट उतार दिया जबकि उसके हमले में बेटी भी गंभीर रूप से घायल हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुमला में रायडीह प्रखंड के मझगांव जामटोली में चालीस वर्षीय घरेलू सहायक सतेंद्र लकड़ा ने अपने मालिक 65 वर्षीय रिचर्ड मिंज उनकी पत्नी मिलानी मिंज, बेटी टेरेसा मिंज पर सोते समय फरसे से हमला कर दिया।

पुलिस के मुताबिक रिचर्ड और उनकी पत्नी मिलानी मिंज की रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) ले जाये जाते समय ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल उनकी बेटी टेरेसा का रिम्स में इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि मृतक रिचर्ड मिंज के घर में आरोपी सतेंद्र लकड़ा पिछले एक वर्ष से काम कर रहा था और इसके बदले रिचर्ड उसे खाना, रहने की सुविधा और कुछ पगार भी देते थे, लेकिन सतेंद्र पगार के पैसों को शराब में उड़ा देता था। पुलिस के अनुसार रिचर्ड उसे शराब पीने से भी मना करता था।

पुलिस का कहना है कि सोमवार की शाम को भी सतेंद्र लकड़ा शराब पीकर घर आया तो रिचर्ड ने उसे फटकार लगाई। पुलिस के मुताबिक रात करीब 10 बजे सतेंद्र फरसा लेकर रिचर्ड के कमरे में घुसा और सोते हुए रिचर्ड, उसकी पत्नी और बेटी पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। पुलिस के अनुसार सतेंद्र ने दूसरे कमरे में सो रहे रिचर्ड के बेटे पर भी हमला किया लेकिन किसी तरह उसकी जान बच गई और वह भागने में कामयाब हो गया जिसके बाद उसने शोर मचा दिया।

पुलिस के मुताबिक शोर सुनकर मौके पर ग्रामीणों ने सतेंद्र को पकड़ा और उसे एक कमरे में बंद कर दिया, उसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और वह मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि शराब पीने पर टोकाटाकी और खाने पर लेकर हुए विवाद के चलते ही नौकर सतेंद्र अपने मालिक से नाराज था और उसने इस तरह का हिंसक कदम उठा लिया।

यह भी पढ़ें:-सीजीएचएस स्वास्थ्य केन्द्रों की संख्या में तीन गुना वृद्धि हुई: मनसुख मांडविया

 

संबंधित समाचार