जम्मू कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादियों को किया ढेर
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिला में बुधवार को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान और वे किस संगठन से जुड़े थे, इसका पता लगाया जा रहा है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने ट्वीट कर कहा, …
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिला में बुधवार को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान और वे किस संगठन से जुड़े थे, इसका पता लगाया जा रहा है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने ट्वीट कर कहा, अनंतनाग के बिजबेहरा इलाके के थजीवारा में अनंतनाग पुलिस ने अचानक हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया।
ये भी पढ़ें- धनशोधन मामला: विशेष अदालत ने नवाब मलिक को मेडिकल जांच कराने की दी अनुमति
