कानपुर: नौ सितम्बर से फिर लौटेंगे बादल, गर्मी और उमस से मिलेगी राहत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर, अमृत विचार। शहर में इस वक्त भीषण गर्मी और उमस से लोग परेशान हैं। पारा एक बार फिर 35 से ऊपर पहुंच गया है। तेज धूप और उमस से पसीने छूट रहे हैं। मौसम विज्ञानी ने आज बुधवार भी वर्षा न होने के आसार जताए हैं। विभाग की माने तो 9 सितम्बर से एक …

कानपुर, अमृत विचार। शहर में इस वक्त भीषण गर्मी और उमस से लोग परेशान हैं। पारा एक बार फिर 35 से ऊपर पहुंच गया है। तेज धूप और उमस से पसीने छूट रहे हैं। मौसम विज्ञानी ने आज बुधवार भी वर्षा न होने के आसार जताए हैं। विभाग की माने तो 9 सितम्बर से एक बार फिर आसमान में बादल चहक सकते हैं। आज दोपहर बाद कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।

सीएसए के मौसम विज्ञानी डा. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि दो सितंबर से उत्तर पश्चिमी शुष्क हवाएं तेज गति से गंगा के मैदानी क्षेत्र में आ रही हैं। साथ ही बंगाल की खाड़ी से नम हवा का आना कम हुआ है। इसके कारण बादलों की आवाजाही में भी कमी आ रही है और तेज धूप के साथ उमस भरी गर्मी पड़ रही है।

उन्होंने बताया कि मानसून की अक्षीय रेखा गंगानगर, हिसार, हरदोई, गोरखपुर, पटना, बोकारो होते हुए दक्षिण पूर्व में बंगाल की खाड़ी की ओर जा रही है। एक चक्रवाती हवा का क्षेत्र पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है।

नौ सितंबर से बादलों में बढ़ोत्तरी होने के आसार हैं, लेकिन तेज वर्षा होने की संभावना नहीं है। कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा या बूंदाबांदी हो सकती है। 17 सितंबर के बाद मानसून खत्म होने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें-बिजनौर: बाबा अमरनाथ के दर्शन करने के बाद ही वापस घर आएंगे

संबंधित समाचार