लखनऊ: मंत्री जयवीर सिंह ने डॉ. एसपी सिंह के जीवन पर लिखी पुस्तक का किया विमोचन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ, अमृत विचार । लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एंड कॉलेजेज के विनम्र खंड स्थित प्रेक्षागृह में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह एवं संस्थापक महाप्रबंधक डॉ एसपी सिंह द्वारा संस्था की …

लखनऊ, अमृत विचार । लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एंड कॉलेजेज के विनम्र खंड स्थित प्रेक्षागृह में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह एवं संस्थापक महाप्रबंधक डॉ एसपी सिंह द्वारा संस्था की ओर से करीब 1500 शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को लगभग 50 लाख रुपए के उपहारों से सम्मानित किया गया। साथ ही डॉ. एस. पी. सिंह ने सभी शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों को 1000 रुपए प्रति माह वेतन में वृद्धि की घोषणा की है, जो कि जुलाई माह 2022 से जुड़कर मिलेगा।

वहीं डॉ एसपी सिंह की जीवनी ‘एस. पी. सिंह : अ मैन ऑफ़ विजन’ का विमोचन मंत्री जयवीर सिंह ने किया । पुस्तक में शिक्षाविद डॉ. एस. पी. सिंह के विजन, मिशन, शिक्षा एवं समाज के उत्थान में किए गए कार्यों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया गया है।

इस अवसर पर मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि भारत को आने वाले 25 साल में विश्वगुरु के रूप में देखना चाहते हैं। महानगरों से निकल कर छोटे जनपद एवं गांव-गांव में शिक्षा देने का अनुरोध किया। डॉ. एस. पी. सिंह ने कहा कि “मैंने अपने जीवन को गुणवत्ता परक शिक्षा के प्रति एवं जन-कल्याण के कार्यों को समर्पित किया है। शिक्षकों एवं बच्चों को राष्ट्र निर्माण में लगाना मेरे जीवन का मुख्य ध्येय है।“ वहीं निदेशक हर्षित सिंह ने डॉ. एस. पी. सिंह की जीवनी पर चर्चा की ।

समारोह में पूर्व एमएलसी कांति सिंह सहित प्रबंध निदेशक, डायरेक्टर्स, प्रिंसिपल एवं अन्य पदाधिकारियों ने शिक्षकों को शुभकामनाएं दी ।

यह भी पढ़ें –सत्ता में कभी दोबारा नहीं लौटेगी समाजवादी पार्टी :बृजेश पाठक

संबंधित समाचार