मुरादाबाद: नौकरी के नाम पर 50 हजार की ठगी
मुरादाबाद, अमृत विचार। नौकरी दिलाने के नाम पर 50 हजार रुपये की ठगी होने का मामला प्रकाश में आया है। सिविल लाइंस के सोनकपुर देहात निवासी शाहरुख खान मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचा। वहां तहरीर देकर बताया कि दिसंबर 2020 में उसने हिमगिरी निवासी एक युवक ने एनटीपीसी अथवा रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा …
मुरादाबाद, अमृत विचार। नौकरी दिलाने के नाम पर 50 हजार रुपये की ठगी होने का मामला प्रकाश में आया है। सिविल लाइंस के सोनकपुर देहात निवासी शाहरुख खान मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचा। वहां तहरीर देकर बताया कि दिसंबर 2020 में उसने हिमगिरी निवासी एक युवक ने एनटीपीसी अथवा रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा दिया।
आरोपी ने 50 हजार रुपये अग्रिम भुगतान करने की शर्त रखी। बहकावे में आकर पीड़ित ने रकम आरोपी युवक के सुपुर्द कर दिया। बाद में उसे पता चला कि आरोपी धोखेबाज है। पीड़ित शाहरुख ने रुपये वापस मांगा। तब आरोपी टालमटोल करने लगा।
पीड़ित के मुताबिक आरोपी खुद को यूपी पुलिस का दरोगा बताता है। उसकी पत्नी सिपाही है। दंपती धौंस जमाकर उसकी रकम हड़प कर जाने की कोशिश कर रहे हैं। एसएसपी ने आरोपों की जांच करा कर कानूनी कार्रवाई का आदेश दिया है।
ये भी पढ़ें:- बिजनौर: रंगदारी और धोखाधड़ी में फंसे दो पत्रकार फंसे, कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज
