Road Safety World Series: कानपुर पहुंची श्रीलंका लीजेंड्स की टीम, मैच से पहले बारिश डाल सकती है खलल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर/अमृत विचार। कानपुर के ग्रीन पार्क (Kanpur Green Park) में 10 सितंबर से शुरु होने वाले रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) के दूसरे संस्करण का समय करीब आ गया है। सीरीज में शामिल होने के लिए खेलने वाले सभी देशों ने अपनी-अपनी टीमों का एलान कर दिया। मंगलवार को टूर्नामेंट में भाग …

कानपुर/अमृत विचार। कानपुर के ग्रीन पार्क (Kanpur Green Park) में 10 सितंबर से शुरु होने वाले रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) के दूसरे संस्करण का समय करीब आ गया है। सीरीज में शामिल होने के लिए खेलने वाले सभी देशों ने अपनी-अपनी टीमों का एलान कर दिया। मंगलवार को टूर्नामेंट में भाग लेने श्रीलंका लीजेंड्स की क्रिकेट टीम कानपुर पहुंची। टीम को स्वरूप नगर स्थित होटल रायल क्लिप में ठहराया गया है। खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब दिखे। हालांकि, मैच से पहले बारिश का साया मंडरा रहा है। 10 सितम्बर से होने वाले टी-ट्वेंटी मैचों के लिए विश्व के धुरन्धर खिलाडियों का चयन किया गया है।

इस सीरीज के लिए श्रीलंका की कमान पिछले बार के प्ले्यर ऑफ द सीरीज रहे तिलकरत्ने दिलशान को दी गयी है। मंगलवार दोपहर को टीम और स्टाफ मेंबर्स दो चरणों मे कानपुर पहुंचे। लखनऊ एयरपोर्ट्स से बस से सड़क मार्ग खिलाड़ी कानपुर आये। वहीं, कुछ खिलाड़ी चकेरी एयरपोर्ट से सीधे स्वरूप नगर के होटल रॉयल क्लिप आये। टीम को यहीं ठहराया गया है। बुधवार को टीम के सदस्य ग्रीनपार्क पहुंचकर अभ्यास कर सकते हैं। श्रीलंका लीजेंड्स का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के साथ 11 सितम्बर को होगा।

बारिश के बन रहे आसार
सीएसए के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय के अनुसार आठ और नौ सितम्बर को बारिश आसार बन रहे हैं। बता दें कि इसी दौरान ग्रीनपार्क में प्रैक्टिस करने टीमें उतरेंगी। मैच से पहले बारिश खलल डाल सकती है।

श्रीलंका के खिलाड़ी: तिलकरत्ने दिलशान (कप्तान) कौशल्या वीररत्ने, महेला उडावटे, रुमेश सिल्वा, असेला गुणरत्ने, चमारा सिल्वा, इसुरु उदाना, चमारा कपुगेदेरा, चमिंडा वास, चतुरंगा डी सिल्वा, चिंताका जयसिंघे, धम्मिका प्रसाद, दिलरुवन परेरा, दिलशान मुनारत्ने, जीवन जयवनरत मेंडिस, नुवान कुलसेकरा, सनथ जयसूर्या, उपुल थरंगा, थिसारा परेरा

नहीं दिखेगा नोरा फतेही का जलवा
ग्रीन पार्क में होने वाली रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में बॉलीवुड नाइट का भी आयोजन होगा। इसमें नोरा फतेही को आना था लेकिन अब उनका कार्यक्रम रद हो गया है। आयोजकों से मिली जानकारी के मुताबिक उनके ऊपर चल रही आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की जांच की वजह से उनका नाम बॉलीवुड स्टार नाइट से हटाया गया है।

कन्वीनर अनस बकई ने बताया कि, हम लोगों ने पहले श्रद्धा कपूर, नोरा फतेही, कार्तिक आर्यन, अनन्या पाण्डेय, शक्ति और नीति मोहन के अलावा कुछ कॉमेडियन को ग्रीन पार्क में परफॉर्मेंस करने के लिए चुना था। लेकिन अब हम लोगों ने ही आर्थिक अपराध शाखा की जांच के चलते नोरा का नाम हाल फिलहाल हटा दिया गया है।

यह भी पढ़ें:-Road Safety World Series: जानें किस टीम से कौन खिलाड़ी खेलेगा, ऐसे करें मैच का टिकट बुक

संबंधित समाचार