बहराइच: बाघ के हमले में किसान की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
बिछिया/बहराइच। कतरनिया घाट वन्य जीव प्रभाग की सीमा पर मजरा बीट में सोमवार रात को किसान पर बाघ ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। वन विभाग और ग्रामीण की तलाश में किसान का आज खाया सो जंगल से बरामद हुआ है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग …
बिछिया/बहराइच। कतरनिया घाट वन्य जीव प्रभाग की सीमा पर मजरा बीट में सोमवार रात को किसान पर बाघ ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। वन विभाग और ग्रामीण की तलाश में किसान का आज खाया सो जंगल से बरामद हुआ है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग जंगल दुधवा नेशनल पार्क से मिला हुआ है।
तिकुनिया कोतवाली के ग्राम मझरा पूरब निवासी रमेश कुमार (40) पुत्र राम बहादुर किसान है। वह सोमवार शाम को मवेशी चराने गया था। देर शाम को मवेशी घर लौट आए, लेकिन रमेश का पता नहीं चल सका। जिस पर परिवार के लोग खोजबीन करने लगे। वन विभाग को भी सूचना दी। दुधवा टाइगर रिजर्व बेलरायां रेंज के वन कर्मी और ग्रामीण रमेश की तलाश करने लगे। रात आठ बजे जंगल से किसान का अधखाया शव बरामद हुआ। इस पर परिवार के लोग रोने लगे। वन विभाग के साथ तिकुनिया की पुलिस पहुंची।
सभी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मालूम हो कि इसी स्थान से दो माह पूर्व बुजुर्ग बाघिन और वयस्क तेंदुआ पकड़ा गया था। जबकि बाघ नहीं पकड़ा जा सका था। ऐसे में बाघ ने अब हमला कर किसान को मौत की नींद सुला दी है। इससे ग्रामीणों में दहशत है।।डीएफओ आकाशदीप वधावन ने बताया कि घटना नार्थ खीरी रेंज में हुआ है। वहां के विभागीय अधिकारियों द्वारा कार्य वाई की जायेगी।
यह भी पढ़ें:-बिजनौर : डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत, शव पोस्टमार्टम को भेजा
